-->

Breaking News

मंगल ग्रह पर 'फंसे' शख्स ने मांगी सुषमा स्वराज से मदद तो मिला ये जवाब

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ट्विटर पर सक्रियता किसी से छिपी नहीं है, वह लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती हैं साथ ही इस माध्यम से आने वाली अपीलों पर गंभीरता से विचार करती हैं. ट्विटर पर उनसे की गई अपील और शिकायत पर वह खुद जवाब भी देती हैं.

इसको देखते हुए एक व्यक्ति ने सुषमा स्वाराज से मज़ाक कर डाला, उसने सुषमा से अपील की कि वह मंगल पर फंस गए हैं, मंगलयान-2 कब भेजा जा रहा है? सुषमा को उनका मजाक समझते देर नहीं लगी और उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप मंगल पर भी हैं तब भी भारतीय दूतावास आपकी मदद के लिए तैयार है.

अमेरिका के शिकागो में रहने वाले करण सैनी ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज, मैं मंगल पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले मंगलयान से भोजन भेजा गया था, जो खत्म हो गया है. मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा?' इस पर सुषमा ने जवाब दिया, 'अगर आप मंगल पर भी फंस गए हैं, तब भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा.' सुषमा स्वराज का यह ट्वीट वायरल हो गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज ने अपनी दरियादिली दिखाई थी. सुषमा का दिल इस बार एक पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला था. बच्चे को भारत में इलाज के लिए आना है. लाहौर के रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा था कि दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिया है. सुषमा ने कहा कि आप वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी, हम उसे मेडिकल वीजा देंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com