-->

Breaking News

CM बताएं, मुआवजा किसे दे रहे किसानों को या असामाजिक तत्वों को : अजय सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन में 6 किसनों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजा देने की घोषणा की थी। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि मुख्यमंत्री बताएं वह ये मुआवजा किसे दे रहे हैं। किसनों को या फिर असामाजिक तत्वों को? किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद सीएम ने कहा था हिंसा करने वाले असामाजिक तत्व हैं किसान नहीं। जिसके बाद से कांग्रेस के निशाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

बुधवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आन्दोलन करने वालों में किसान नहीं असामाजिक तत्व थे और जब पुलिस ने गोली ही नहीं चलाई तब मुआवजे की इतनी भारी-भरकम रकम देने की घबराहट उनमें क्यों है ? नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की मौत खरीदने निकले हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सौदेबाजी छोड़कर किसानों पर गोली चालन की जिम्मेदारी लें और तत्काल पद से इस्तीफा दें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मूलत: किसानों के इस आन्दोलन को असामाजिक तत्वों का आन्दोलन कहकर मुख्यमंत्री ने इस प्रदेश के लाखों किसानों का अपमान किया है। किसानों ने अपनी मेहनत से उत्पादन बढ़ाया उन्हीं पर गोली चलवाई गई। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मंदसौर में गोली चालन में किसानों की मौत हुई है कि असामाजिक तत्वों की? उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नता सख्ती की बात करते हैं, असामाजिक तत्वों के होने का आरोप लगाते है फिर कहते हैं, पुलिस ने गोली नहीं चलाई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान कहते हैं कि प्रशासन ने गोली चलाई, लेकिन कुल मिलाकर सरकार ही इस गोली चालन के लिए जिम्मेदार है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि किसानों पर बर्बरता के बाद मुख्यमंत्री को आज कृषि केबिनेट की याद आई। उन्होंने कहा कि सुर्खियां और वाहवाही लूटने वाले मुख्यमंत्री ने किसानों को सिर्फ सब्जबाग दिखाए हैं । कृषि मंथन, कृषि बजट जैसी अनेक घोषणाएं करने वाले वीर मुख्यमंत्री ने हमेशा किसानों को धोखे में रखा ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com