कक्काजी का दावा- फायरिंग में हुई 8 किसानों की मौत
इंदौर : इंदौर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ , भारतीय किसान यूनियन, आम किसान यूनियन ने सयुंक्त रूप से मीडिया से बात की । इस दौरान मंदसौर की घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने मंदसौर घटना में मृतको की संख्या 8 बताई है जिनमे 6 पाटीदार और 2 अन्य समाज के। किसान संघो का आरोप है कि सरकार ने मृतको की संख्या भी गलत बताई है।
इस दौरान काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताने वाले संघ ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। प्रदेश के हालात बिगड़ चुके है। किसानों की छाती और गर्दन पर गोली चली है जो कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लंघन है। किसान संघो ने 10 जून के बाद जेल भरो आंदोलन की बात कही वही प्रदेश के हर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अर्थी निकाली जाएगी।
वही कक्का जी ने सीधे शिवराज के अधिकरियो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाये और विवेक अग्रवाल, एस. के. मिश्रा, इक़बाल सिंह बैस, जैसे अधिकारियों पर नाम लेकर हमला किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कंस और शकुनी मामा बताते हुए नैतिकता के आधार पर पद छोड़ने की मांग की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com