अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : CM शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड में किया योग
भोपाल। आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी जगह-जगह सामूहिक योग दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी योग दिवस मनाया गया। सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भोपालवासियों के साथ योग किया। और योग कर निरोग रहने की बात कहीं।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan performed Yoga in Bhopal. #InternationalYogaDay pic.twitter.com/Id3nqlWjbb— ANI (@ANI_news) June 21, 2017
सीएम ने इस योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग हमारे अंदर की शक्तियों को जागृत करता है। तनाव से मुक्त होने का तरीका है योग,अच्छे अंक लाने में भी योग सहायक हो सकता है। रोज़ की आपाधापी में जिसको देखो,यही कहता है कि बड़ी टेंशन हैं। इस टेंशन से मुक्ति का रास्ता है योग और योग को अपनाएं।
सीएम @ChouhanShivraj की उपस्थिति में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित #YogaDay2017 कार्यक्रम का समापन ससम्मान राष्ट्रगान के साथ हुआ। pic.twitter.com/x9oHmiUvk5— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 21, 2017
इसी के साथ इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी शहरवासियों के साथ योग किया । इसके अलावा माया सिंह, नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, गौरीशंकर बिसेन, गोपाल भार्गव और तमाम शिवराज कैबिनेच के मंत्रियों ने अपने अपने क्षेत्र में योग किया।
सीएम @ChouhanShivraj ने पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। #YogaDay2017 #InternationalYogaDay pic.twitter.com/l4r7moKn2c— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 21, 2017
प्रदेश के कई स्थानों पर सामूहिक योग किया गया, जिसमें वृद्ध से लेकर छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सीएम @ChouhanShivraj अन्य अतिथिगण और नागरिकों के साथ त्रिकोणासन, भद्रासन और वज्रासन किया। #YogaDay2017 pic.twitter.com/JFaIwnrx9f— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 21, 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com