न्यूज चैनल NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय के आवास पर CBI का छापा
सीबीआई ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन प्रणव रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित घर पर छापा मारा है। जांच एजेंसी दिल्ली और देहरादून में कुल 4 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
सीबीआई ने प्रणव रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी समेत अन्य लोगों के खिलाफ बैंक को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
रॉय के खिलाफ यह मामला कथित रूप से आईसीआईसीआई बैंक के 48 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट से जुड़ा हुआ है। सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरआरपीआर नाम की कंपनी ने डिफॉल्ट किया, जिसका पूरा नाम राधिक रॉय प्रणव रॉय प्राइवेट लिमिटेड है।
बीएसई में एनडीटीवी का शेयर करीब 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
छापे के बाद बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'कानून का डर सबको होना चाहिए और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com