जन्म लेने वाले बच्चे का अस्पताल में बने आधार कार्ड : उद्योग मंत्री
आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके महत्व को समझते हुए प्रशासन जन्म लेने वाले बच्चे का अविलंब आधार कार्ड बनाने के लिए संजय गांधी अस्पताल सहित जिला अस्पताल में अलग से काउण्टर बनाए। यह बात प्रदेश के उद्योग खनिज साधन वाणिज्य रोजगार और प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास में अधिकारियों के साथ बैठक में कही है। बैठक में कलेक्टर राहुल जैन, नगर निगम कमिश्नर कर्मवीर शर्मा, एडीएम श्रीकांत पाण्डेय, एसडीएम केपी पाण्डेय सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वीएलई से शासन की योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाएं। पेंशन हितग्राहियों को उनकी राशि खाते में भेजने की व्यवस्था बनाई जाए। दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए व्हीएलई निश्चित व्यवस्था बनाएं। कई बार जानकारी के अभाव में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए कि सभी पात्र लोगों को बीमा का लाभ मिल सके। मजबूत हो गांव का इंटरनेट गावों में इन्टरनेट कनेक्शन की समस्या को शीघ्र निपटाने और इसके लिए टावर लगवाने की कार्रवाई के लिए मंत्री ने निर्देशित किया। मंत्री श्री शुक्ल ने इस बात को दोहराया कि हितग्राहियों की मासिक पेंशन उनके खाते में नियमित रूप से जाये। ग्राम संसद के इस चरण का पूर्णता के साथ हितग्राही मूलक लाभ भी सुनिश्चित होने चाहिए। युवाओं के आर्थिक सामाजिक उन्नयन के लिए प्रशिक्षण और आईटीआई के समुचित विकास और संधारण ने लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com