भोपाल-खजुराहो इंटरसिटी बड़ी सौगात,13 को शुभारंभ होगा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि भोपाल खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस से बुन्देलखण्ड के नागरिकों को जहां एक ओर रेल परिवहन की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर खजुराहो और ओरछा जैसे कई पर्यटन स्थलों के लिए पहंुचना आसान होगा। यह ट्रेन रोजगार वृद्धि का बड़ा कारण साबित होगी।
श्री अग्रवाल ने रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जहां एक ओर बुन्देलखण्ड को रेलमार्ग मिला वही कई टेªनों की सौगातें भी लगातार मिल रही है। भोपाल खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस टेªन बेहतर देन है।
उन्होंने केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, सांसद श्री आलोक संजर श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री नागेन्द्र सिंह के प्रयासों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। भोपाल खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुभारंभ होगी। स्टापेज भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, टीकमगढ, छतरपुर और खजुराहो के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com