जमीन का सीमांकन न होने से नाराज किसान चढ़ा टंकी पर
अबधबिहारी सतना ब्यूरो
तहसील अमरपाटन अर्न्तगत ग्राम ताला का किसान संतोष पाल आज दोपहर पानी टंकी मे फॉसी लगाने के उद्देश से चढा क्यो कि उसकी जमीन का सीमाकन नही किया जा रहा था लेकिन तब तक संयुक्त कले. सतना ने पहुच कर उसे उसकी जनीन का सीमाकॆन करने का दिलासा दिया जिससे वह निचे उतर गया
तहसील अमरपाटन अर्न्तगत ग्राम ताला का किसान संतोष पाल आज दोपहर पानी टंकी मे फॉसी लगाने के उद्देश से चढा क्यो कि उसकी जमीन का सीमाकन नही किया जा रहा था लेकिन तब तक संयुक्त कले. सतना ने पहुच कर उसे उसकी जनीन का सीमाकॆन करने का दिलासा दिया जिससे वह निचे उतर गया
किसान का कहना है
किसान संतोष पाल के अनुसार मै लगभग १०साल से जमीन का सीमाकॉन करने के लिए पटवारी तथा तहसीलदार के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन आज तक सिमाकान नही हुआ
अब मेरा पडोसी मेरी जमीन मे जबरन घर वना रहा है तो मैै स्टे अर्डर के लिए भी अवेदन किया वह भी खरीज कर दिया गया
किसान संतोष पाल के अनुसार मै लगभग १०साल से जमीन का सीमाकॉन करने के लिए पटवारी तथा तहसीलदार के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन आज तक सिमाकान नही हुआ
अब मेरा पडोसी मेरी जमीन मे जबरन घर वना रहा है तो मैै स्टे अर्डर के लिए भी अवेदन किया वह भी खरीज कर दिया गया
सतना संयुक्त कलेक्टर का कहना है
मै अमरपाटन एस.डी.एम से बात की हूँ जल्द ही जमीन का सीमांकन किया जाएगा तथा किसान को उसका हक दिलाया जाएगा.
मै अमरपाटन एस.डी.एम से बात की हूँ जल्द ही जमीन का सीमांकन किया जाएगा तथा किसान को उसका हक दिलाया जाएगा.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com