मोटर सायकिल की लूट तथा पेट्रोल पम्प में लूट करने वाले शातिर अपराधी 24 घंटे के अंदर पकङायें
शहडोल।प्रदीप मिश्रा।
दिनाक 05.07.17 को फऱियादी सलमान पिता खलील खाँन उम्र 20 साल निवासी बंगवार कालोनी ने थाना धनपुरी आकर रिपोर्ट किया की दोपहर करीब 3.00 बजे उसे पप्पा उर्फ फिरोज पिता ईदू मुसलमान निवासी माईकल चौक धनपुरी तथा खुल्लू उर्फ अनिल श्रीवास्तव पिता गणेश निवासी रेल्वे कालोनी धनपुरी थाना अमलाई उसकी नई बजाज एवेन्जर मोटर सायकिल मे जबरजस्ती बैठाकर अमलाई ओ सी एम के जंगल में ले गये वहाँ चाकू अङाकर मारपीट कर उससे मोटर सायकिल कीमती 85000 रूपए की तथा 200 रूपए लुट कर ले गये हैं । उक्त रिपोर्ट को थाना प्रभारी सतीश व्दिवेदी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्र. 173/17 धारा 394 भादवि उक्त आरोपीगणों के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर चारों तरफ नाकाबंदी कराई गई । इन्ही आरोपीगणों व्दारा दिनांक 05.07.17 को उक्त घटना के पूर्व बंगवार कालोनी की पूजा सिह पति देवेन्द्र सिह के घर जाकर पैसों की मांग कर मारपीट की गयी । जिस पर अपराध क्र. 174/17 धारा 327,294,506,34 भादवि पप्पा उर्फ फिरोज तथा खुल्लू के विरूध्द कायम किया गया । घटना के बाद उक्त आरोपीगण तत्काल लूटी हुई मोटर सायकिल लेकर बघेल पेट्रोल पंप थाना अन्तर्गत बुढार गये जहाँ चाकू दिखाकर 800 रूपए का पेट्रोल ङला लिया तथा पप्पा तथा खुल्लू वहाँ से भाग गयें ।थाना बुढार में इन दोनों आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र. 491/17 धारा 392 भादवि कायम किया गया था । उक्त आरोपी की शीघ्र तलास हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय ने एस ङी ओ पी श्री शिवेनद्र सिह को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये थे । जो उनके निर्देशानुसार थाना धनपुरी के टी आई सतीश व्दिवेदी, पी एस आई विपिन पाल ,सउनि आर के शुक्ला, प्रआर. 298 रामेश्वर पाण्ङेय , प्रआर. गिरीश शुक्ला प्रआर राजेन्द्र शुक्ला ,आर नरेन्द्र रिनायत ,आर. रंजीत ,आर. आत्माराम आर दसरथ आर गणेश पाण्ङेय, आर. ठाकुर दास आर जयवेन्द्र सिह आर ठाकुर दास , आर जाहिद व्दारा लगातार 24 घंटे तक अथक प्रयास कर आरोपी पप्पा उर्फ फिरोज एवं खुल्लू उर्फ अनिल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर घटना में लूटी मोटर साईकल, घटना में प्रयुक्त चाकू आदि जप्त कर लिया गया है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों के विरूध्द चोरी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, तथा विस्फोटक अधिनियम के कई प्रकरण दर्ज है । पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना व्दारा धनपुरी पुलिस को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।गिरफ्तार शुदा आरोपी गणों से बुढार, अमलाई ,शहङोल तथा सोहागपुर थाने की पुलिस भी अन्य मामलों में लगातार पूछताछ कर रही है ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com