गलघोटू एवं तिलबड की फैल रही बीमारी से तडप कर मर रहे पशु
गलघोटू एवं तिलबड की फैल रही बीमारी से तडप कर मर रहे पशु
शहडोल।खैरहा।
प्रदेश सरकार भले ही कितनी भी योजनाएं चलाई पर जनता तक उनका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है वही बरसात का मौसम चालू हो गया है खेती किसानी का कार्य भी चल रहा है पशु मालिकों में इन दिनों काफी दहशत फैली है जिसका मेन कारण हैं गलघोटू एवं तिलबड़ जैसी गंभीर बिमारियों का. फैलना पशु चिकित्सक एवं गौ सेवक क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है सिंहपुर पशु चिकित्सालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतरा जहां गलघोटू एवं तिलबड जैसी बीमारी गंभीर बीमारी फैली है जिसके कारणवश पशु पालकों में काफी दहशत देखने को मिल रही है नहीं जाता कोई भी डॉक्टर जिससे काफी दिक्कतों का सामना कर रहे बरतरा एवं आसपास के ग्रामीण पशु पालक/
नहीं हुआ टीकाकरण
ग्रामीणों ने बताया कि बरतरा,चौराडी,कुदराटोल,गोपलपुरआदि गावों मे नही हुआ टीकाकरण यहां कभी कोई डॉक्टर आता ही नहीं है टीकाकरण कैसे होगा आसपास के क्षेत्रों से कुछ लोग यहां आते हैं और हमारे पशुओं की दवाइयां करते हैं लेकिन सिंहपुर चिकित्सालय से आज तक किसी डॉक्टर को आते नहीं देखा साहब तो टीकाकरण की तो बात बहुत दुर की है अभी हमारे गांव में टीकाकरण नहीं हुआ है/
पशुओं मे गंभीर बिमारी के लक्षण
ग्रामीणों ने बताया कि गलघोटू की बीमारी नया चारा एवं बरसात का वर्षा हुआ नया पानी पीने से बीमारी फैलती है और जब मवेशी में यह रोग आता है तो पहले खाना पीना बंद हो जाता है बुखार आ जाती है लंबी सांस लेने लगते हैं ऐसे पशु पानी अधिक पीते हैं और अंततः तड़प कर मर जाते हैं वही तिलबडरोग से पिडीत मवेशी के गले के पास जो तिल होता है वह बड़ा होकर लगभग 1 फीट का हो जाता है जिसे स्वास नली पूरी तरह से बंद हो जाती है और मवेशी सांस न लेने के कारण तड़प कर मर जाता है बरतरा निवासी रामदास चौधरी ने बताया कि इस गंभीर बीमारी से मेरा एक बैल मर गया जिसके कारण मेरी खेती चौपट हो गई है और पशु चिकित्सक लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां कोई आता भी नहीं वही रामदास चौधरी ने बताया कि हमारे बरतरा गांव में फैली इस बीमारी से 10 से 12 पशुओं की अब तक मौत हो चुकी है कमलेश कोरी ,मिलूं कोरी, सुखराम प्रजापति ,हुकुमदास चौधरी ,महेश चौधरी ,आदि कई लोगों के गाय,बछड़ा ,बैल,भैसं,आदि पशु बीमारी से ग्रस्त होकर मर गए हैं चिकित्सक लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां सिंहपुर से कोई डॉक्टर नहीं आता है हमारी मांग पशु चिकित्सा जिला अधिकारी एवं कलेक्टर साहब से है कि फैल रही बीमारी के लिए टीकाकरण करवाया जा हमारी समस्या का समाधान किया जाए
पशु जिला चिकित्सा अधिकारी जीतेंद्र सिंह से जब
इस संबंध में बात किया तो उनका कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है अभी तक मेरे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है आपने बताकर अच्छा किया मैं कल ही डॉक्टर को भेजकर पता करवाता हूं और टीकाकरण का कार्य चालु करवाता हूं
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com