-->

Breaking News

बापू चौंक अमलाई में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा एक अरोपी गिरफ्तार दुसरा फरार

बापू चौंक अमलाई में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

एक अरोपी गिरफ्तार दुसरा फरार

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
थाना चचाई अपराध क्रंमाक 179 /17 धारा 454,380 भा.दं.वि. में फरियादी रूपा सोनी पति बबलू सोनी निवासी बापू चौंक अमलाई की दिनांक 28.07.2017 को थाना चचाई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिन 12 बजे तेल बिस्किट लेने दुकान गई थी वापस आई देखी तो घर का दरवाजा खुला था और जब मैं अन्दर गयी पलंग का लाक टूटा था और पेटी नीचे पडी हुई थी पेटी में मेरा सोने की मनचली, चांदी की पायल, सोने के कान का झुमका, और सोने का झाला रखा हुआ थाजिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार रूपये थी एवं मेरे पति द्वारा सब्जी व्यापारीयों के लिए कुछ पैसा रखा था जो अज्ञात चोर चुराकर ले गये है चोर दिवाल फांद कर भागे एक चोर के एक पैर का चप्पल दीवाल के पास छूट गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर की कायमी कर विवेचना की गई चप्पल की पहचान पंचनामा कराया जाकर पहचान में संदेही आरोपी सनी मराठा पिता बाबू राम मराठा निवासी बापू चौंक अमलाई के रूप में पहचान होने पर एवं घटना स्थल की निरिक्षण गवाहों के कथन एवं फरियातिदया के पति के बयान के बाद पता चला की फरियादिया के पति द्वारा 1 लाख 2 हजार नगद रखे गये थे वो भी जेवर साथ चोरी हो गया है चूंकि विवेचना में सनी मराठा का नाम संदेही में होने से सनी मराठा कर पता तलाष की गई जो मिला पूछतांछ पर चोरी का जुर्म का स्वीकार किया तथा चोरी की गई संपत्ति चार अदद जोडे सोने के जेवरात कीमती करीब 30 हजार एवं नगद 698000 नगद रकम बरामद कर आरोपी को गिरफतार दिनांक 30.07.2017 को की जाकर आरोपी को थाना चचाई लाया गया आरोपी के द्वारा करीब 32 रूपये उसके उसके सह आरोपी आजम खांन निवासी अमलाई की पता तलास जारी है। प्रकरण में दिनांक 28.07.2017 को दोपहर रिपोर्ट होने के बाद दिनांक 30.07.2017 को दोपहर बाद तक माल मुलजिम की पता तलाष की एवं गिरफतारी में पुलिस थाना चचाई ने सफलता प्राप्त की जिसमें पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमन राठौर के द्वारा निरिक्षक पी.सी. कोल सउनि. रामेष्वर सिंह बैंस. प्र. आर 140  रावेन्द्र तिवारी आर 352 सुखसेन आर 189 रितेष सिंह आर. 224 राजेष कवंर को अपने दिषा निर्देषन के तहत सफलता प्राप्त करने में विषेष भूमिका रही गिरफतार शुदा आरोपी को दिनांक 31.07.20107 को जुडिषियल रिमाण्ड पर न्यायालय अनूपपुर पेष किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com