बस स्टैण्ड परिसर अनूपपुर में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा चलाया जा रहा है सफाई अभियान
बस स्टैण्ड परिसर अनूपपुर में नगरपालिका
अनूपपुर द्वारा चलाया जा रहा है सफाई अभियान
अनूपपुर / रेखा चौधरीशासन के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगरपालिका अनूपपुर एवं संस्था अर्जून वेलफेयर सोसायटी के द्वारा बस स्टेड परिसर के आस पास विषेश सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कु. कमला कोल ने बस स्टैण्ड परिसर स्थित होटलों एवं दुकानों का निरीक्षण किया गया। कु. कमला कोल द्वारा इस दौरान बस स्टेड परिसर में साफ सफाई एवं उसके रखरखाव पर विषेष ध्यान रखते हुए परिसर मे उचित व्यवस्था एवं सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए आने जाने वाले यात्रियो एवं व्यापारियो को सफाई का विषेष महत्व बताया गया। एडब्ल्यूएस भोपाल के संस्था प्रमुख सतीष यादव एवं नीरज पुरोहित ने व्यपारियो को अपनी दुकान से निकालने वाले कचरे का उचित प्रवधन करते हुए हरे एवं नीले दो अलग अलग डस्टविन का प्रयोग करने हेतु सलाह दी। साथ ही बस स्टेड परिसर की सफाई के साथ-साथ धुलाई का कार्य भी किया गया एवं स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए बस स्टैण्ड परिसर मे संचालित सार्वजानिक शौचालय को ब्लीचिंग पाॅउडर एवं एसिड के द्वारा साफ-सफाई करवाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर ने स्वच्छता के लिए व्यपारियों से स्वच्छता बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की है। सफाई अभियान में स्वच्छता निरीक्षक श्री डी.एन. मिश्रा, श्री ब्रजेष मिश्रा एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों का योगदान रहा। इस दौरान एडब्ल्यूएस भोपाल संस्था के सदस्य विष्णु, मनीष, घनष्याम एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com