ये हैं कांटे वाले बाबा, कांटें इनका ओढ़ना-बिछौना
शहर के खारुन नदी के किनारे महादेव घाट पर कांटों की शैय्या पर लेटे बाबा को देखकर हर किसी के मुंह से आह शब्द निकल गया। लोगों ने इन्हें चढ़ावा चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। कांटों पर सोने की सिद्धि प्राप्त कर चुके रामा बाबा को अब लोग कांटे वाले बाबा के नाम से जानने लगे हैं।
बिलासपुर के रहने वाले रामा बाबा को उनके परिजनों ने घर से निकाल दिया। वजह थी इनका फक्कड़पन। फिर इनका ठिकाना मंदिर हो गया। प्रभु की भक्ति और साधना में लग गए। परिजनों के इस रवैए से क्षुब्ध बाबा ने कांटों का अपना बिस्तर बनाया।
बस इसी पर लेटकर ये साधना करने लगे। अब इन्हें कुंभ के मेले और दूसरे बड़े धामिर्क आयोजनों पर देखा जाता है। सावन के चौथे सोमवार पर इन्हें महादेव घाट के किनारे लोगों ने कांटों पर लेटे हुए देखा।
उधर से जो भी गुजरा उसके मुंह से आह शब्द निकल गया। इन्हें कांटों पर लेटा हुआ देखा लोग सिहर गए। भक्तों ने इनपर चढ़ावा चढ़ाया और आशीर्वाद लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com