सिद्ध स्थल पवा पर आया तेज पानी, पिकनिक मनाने आए 3 युवक फंसे
एमपी ऑनलाइन न्यूज़,पोहरी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थल पवा पर अचानक पानी का तेज बहाव आ गया जिनमें 3 पिकनिक मनाने आए युवक फंस गए। सूचना मिलने के बाद पोहरी पुलिस तत्काल वहां पहुंची और उसने वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर के तीनो फंसे हुए श्रद्धालुओं को मानव श्रृंखला बनाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया । यह युवक तकरीबन 3 घंटे पानी के बीच फंसे रहे थे ।
विदित रहे कि शिवपुरी जिले में पर्यटन की दृष्टि से पवा एक सुंदर और रमणीय स्थल है जहां बारिश के दिनों में भारी तादाद में लोग घूमने के लिए जाते हैं । बताया जाता है कि कुछ युवक दाल बाटी का प्रोग्राम कर रहे थे उसी समय ऊपरी क्षेत्र में कहीं हुई तेज बारिश के कारण अचानक झरने में तेज पानी का बहाव आ गया जिसमें वह फंस गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों युवकों को मानव श्रृंखला बनाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com