कलेक्टर से झूठ बोलना सहायक यंत्री को पड़ा भारी
दो जनपदों में हुई ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, कटनी
यदि डीपीआर फ्रीज ना हो, तो संबंधित उपयंत्रियों का वेतन आहरति ना करें। यह निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बुधवार को बहोरीबंद और रीठी में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। बहोरीबंद की बैठक में अनुपस्थित रहने पर देवरी मवई ग्राम पंचायत के सचिव और जीआरएस को अवैतनिक करने का आदेश उन्होने दिया। कलेक्टर ने कहा कि अवैतनिक किया जाना सर्विस बुक में भी एन्ट्री करायें। सितंबर माह की समीक्षा बैठकों में विभागीय जांच की कायर्वाही की प्रगति भी प्रस्तुत करने के निर्देश श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होने लोकसेवक एप के माध्यम से अनुपस्थित और विलंब से आने वाले अधिकारियों, कमर्चारियों पर सीईओ जनपद और सीईओ जिला पंचायत को निर्णय लेकर कायर्वाही करने को कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि यदि किसी की सीएल खत्म हो चुकी हो और उसके बाद भी वह अनुपस्थित हो, तो उसे अवैतनिक करें।
फाईल दबाकर रखना और झूठ बोलना बैठक में सहायक यंत्री बहोरीबंद को भारी पड़ा। 15 दिनों से टीएस की फाईल दबाकर रखने और टीएस ना देने पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को सहायक यंत्री बहोरीबंद को 15 दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिये। साथ ही आदेश देते हुये कहा कि आज ही टीएस जारी करें, कल पर ना टालें।
सचिवों की रोकी वेतनवृद्धि
टेस्ट पेंशन में एन्ट्री ना करने पर शाखा के कम्प्यूटर आॅपरेटर को अवैतनिक करने के आदेश सीईओ जनपद बहोरीबंद को श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होने कहा कि जनश्री बीमा का आवेदन सीईओ जनपद जमा करायें। प्रथम दृष्टया पात्र की जो सूची जिला पंचायत द्वारा जनपदों में भिजवाई गई है, उन्हें निराकृत ना करने वाले सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश कलेक्टर ने सीईओ जनपद को दिये। उन्होने कहा कि दिव्यांग शिविर में जिन दिव्यांगों को उपकरण वितरित कराये गये हैं, उनकी पोर्टल में जानकारी अपडेट करें। आधार सीडिंग से शेष रहे हितग्राहियों की जानकारी कारण सहित सचिवों को आज शाम तक जमा कराने के आदेश उन्होने दिये।
बैठक में पीएमएवाय, बीआरजीएफ, विधायक निधी, सांसद निधी, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, 13वां वित्त के कार्यों की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। उन्होने पूणर्ता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति भी उपयंत्रीवार जानी। दोनों ही जनपदों में कम सीसी जारी करने वाले उपयंत्रियों को 30 दिनों में पीएमएवाय और शौचालयों के कार्य पूर्ण कराने के आदेश उन्होने दिये।
स्वच्छ भारत मिशन की विस्तार से समीक्षा कलेक्टर ने की। विगत 30 दिनों में एक भी शौचालय ना बनाने वाले तमुरिया, सोमकला, नीमखेड़ा, मझगवां, गौरहा, चांदन खेड़ा के सचिवों को 30 दिन एसबीएम में काम ना करने पर अवैतनिक करने और डीई प्रारंभ करने के आदेश दिये। रीठी में भी एसबीएम की धीमी रफ्तार पर सचिवों को कलेक्टर ने फटकार लगाई। साथ ही 30 अगस्त तक शत-प्रतिशत शौचालय बनाने के आदेश दिये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com