बीएससी 4 सेम के 130 छात्रों का रिजल्ट रोका
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय ने बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर(ओल्ड कोर्स) के नियमित छात्रों का रिजल्ट तो निकाल दिया है,लेकिन 130 छात्र ऐसे हैं,जिनका रिजल्ट रोक दिया गया है। इन छात्रों से कहा गया है कि वे अपनी पिछले सेमेस्टर परीक्षाओं की अंकसूची लेकर 15 दिन के अंदर जेयू आएं। तभी उनका रिजल्ट घोषित हो सकेगा। इस अवधि में जो भी छात्र-छात्राएं रिजल्ट निकलवाने विवि में उपस्थित नहीं होते हैं,तो उनके प्रकरणों पर कोई विचार नहीं होगा। जिससे लिए संबंधित छात्र स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि बीएससी चतुर्थ सेम की यह परीक्षाएं जून में कराई गर्इं थी। परीक्षा में शामिल हुए छात्र एक माह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कई छात्र रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय में आए दिन चक्कर लगा रहे थे। बताया गया है कि जिन 130 छात्रों का विवि ने रिजल्ट रोका है,उनका रिकॉर्ड तलाशने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़े,इसीलिए छात्रों को ही निर्देश दे दिए हैं कि वे अपनी पिछली परीक्ष्ज्ञााओं की अंकसूची साथ लेकर विवि में आ जाएं। इसके लिए छात्रों को 15 दिन का समय दिया है। वहीं 182 छात्र ऐेसे हैं जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, इसलिए उनको एटीकेटी की श्रेणी में रखा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com