ट्रैक्टर-ट्रॉली व आॅटो की भीषण भिडंत में तीन की मौत
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ , डबरा
भितरवार रोड़ पर किसौली गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने आॅटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं और एक दो साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। सभी लोग हरसी बांध से मौर का विसर्जन कर लौट रहे थे। इस हादसे को इलाके में चल रहेरेत के अवैध उत्खनन से जोडकर भी देखा जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रॉली की तोड़फोड़ की और शवों को भी नहीं उठने दिया।
भीम नगर डबरा निवासी रामहेत जाटव बेटी छाया की मौर विसर्जन के लिए पत्नी उर्मिला,गायत्री,राजश्री,दो साल के बच्चे,कमलाबाई और आॅटो चालक के साथ हरसी बांध गए थे,तभी घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कमला बाईकी मौके पर मौत हो गई जबकि दो साल के बच्चे और राजश्री ने ग्वालियर लाते समय रास्ते में दम तोड दिया। गंभीर रूप से घायल रामहेत,उर्मिला,गायत्री और चालक मुकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के एक कारण के रूप में क्षेत्र में चलने वाले रेत के अवैध उत्खनन को भी देखा जा रहा है।सड़कों पर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली रोज जमकर दौड़ रहे है लाखो रुपये की रेत रोज निकालकर बेची जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉलियां अंधाधुंघ दौड़ रही है। मगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है। कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है। इसका खामियाजा ऐसी दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड रहा है।
मातम का माहौल
जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिवार को लगी तभी से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। परिवार के लोगो का रो- रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर पहुंच जाता तो शायद और किसी की जान बच सकती थी मगर प्रशासन की लापरवाही से एक महिला की बॉडी तो चार,पांच घंटे तक पड़ी रही, मगर उसे उठाने कोई नहीं पहुंचा ।
इनका कहना है
मैं गांव में ही रहता हूं। जब यह हादसा हुआ था तब मैं भी वहां था मैंने देखा तेजी से आते हुए एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए पीछे से आ रहा टेम्पो अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गया हम लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी मगर कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा।
अर्जुन रावत, मौके पर मौजूद ग्रामीण
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com