आज नपा करेगी बाजार व्यवस्थित, नपा ने बनाई 40 लोगों की टीम
सख्ती से हटाए जाएंगे सड़क पर बैठे व्यवसाई, आवारा पशुओं की भी होगी धरपकड़
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
होशंगाबाद। नगरपालिका द्वारा बाजार को व्यवस्थित करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है। जिसमें स्वच्छता शाखा और जल प्रदाय शाखा के 33 कर्मचारी, राजस्व शाखा के 10 कर्मचारी और पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। जो सख्ती से बाजार को व्यवस्थित कर निर्धारित स्थल पर व्यवसाय कराया जाएगा। जैसे फल बाजार को बजरिया स्कूल के पास, सब्जी विक्रेताओं के लिए देवा माई समाधि, फूलवती जासयवाल स्कूल के पीछे पहले से ही व्यवस्था की गई है लेकिन फल सब्जी विक्रेता अपनी मनमानी के चलते सड़क पर बाजार लगाते हैं जिससे शहर की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है साथ ही यातायात भी अवरूद्ध होता है।
आवारा पशुओं को भी खदेड़ेंगे
आवारा पशुओं को नगर सीमा से बाहर किए जाएंगे। चौक चौराहों पर बैठे अनेक पशुओं से वाहन टकरा जाते हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। पशुओं को कांजी हाउस की क्षमता के अनुरूप उन्हें वहां रखा जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, गौरी यादव मौजूद थे।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल एवं सीएमओ अमरसत्य गुप्ता और पार्षद सभापति अजय रतनानी ने सब्जी विक्रेता, फल विक्रेताओं से आग्रह किया है वे अपने निर्धारित स्थलों पर व्यवसाय करें। उन्होंने पशु मालिकों से भी अपील की है कि वे भी अपने पशुओं को बांधकर रखें अन्यथा एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com