बुजुर्ग रिटायर फौजी पर हमला, आरोपी फरार
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। कैंट पुलिस थाने के तहत मुंशीपुरा में पिछले दिनों अपने घर में बैठे बुजुर्ग रिटायर फौजी के साथ पुरानी रंजिश पर एक आरोपी ने लाठी से मारपीट कर दी। इस हमले में बुजुर्ग को कई गंभीर चोटें आईं। इस पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार मुंशीपुरा निवासी दौलत अली जाफरी पुत्र स्व.व्ही जाफरी रात्रि 8 बजे खाना खाकर अपने घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान आरोपी शाहरुख खान उर्फ निक्की घर में घुस आया और लाठी से बुजुर्ग रिटायर फौजी जाफरी के साथ मारपीट करने लगा। इस हमले में जाफरी के दांए हाथ की उंगलियों और पीठ में चोट आई है। इस दौरान बुजुर्ग रिटायर फौजी जाफरी की पत्नी फरीदा बेगम ने हमलावर से बमुश्किल बचाया। मारपीट के बाद आरोपी धमकी देकर चला गया। बाद में पीडि़त जाफरी ने इस घटना की रिर्पोट थाने में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने धारा 452, 423, भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी की गिर तारी नहीं हो सकी। उधर न्यायालय में आरोपी ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई जिसे अदालत ने खारिज कर दी है। जाफरी के अनुसार आरोपी राजीनामे के लिए धमकियां दे रहा है। इससे तंग आकर उन्होंने गत दिवस पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है जिसमे लिखा है कि आरोपी आदतन झगड़ेलु अपराधी है। रिटायर फौजी ने एसपी से आरोपी को गिर तार करने की मांग की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com