-->

Breaking News

5 हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेंगे मूंग और उड़द


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
सीएम ने किया सोयाबीन को भी समर्थन मूल्य देने का ऐलान
गुना। गुना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। फसल बीमा की रािश बांटने पहुंचे सीएम ने ये ऐलान किया कि इस वर्ष सरकार 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर पर उड़द और मूंग की खरीदी करेगी। इतना ही नहीं अगर समर्थन मूल्य और विक्रय मूल्य में अंतर आता है, तो प्रत्येक किसान के खाते में 550 रुपए डलवा दिए जाएंगे। सीएम ने इस बार सोयाबीन फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान किया है। 
स्थानीय लाल परेड मैदान में किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा भाषण किसानों पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1000 करोड़ का कोष बना रही है, ताकि फसल के दाम गिरने पर किसानों की भरपाई की जा सके। सीएम ने ये भी ऐलान किया कि अगर किसी का विवािदत नामांतरण या सीमांकन की फाइल अटकती है, तो कलेक्टर की तनख्वाह से एक लाख रूपए काटकर पीडि़त व्यक्ति को दिया जाएगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, विधायक द्वय ममता मीना, पन्नालाल शाक्य, पूर्व राज्यमंत्री केएल अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष अर्चना सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
राजा-महाराज जमीन दबाते थे
बारिश के बीच गुना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद ज्योतरािदत्य सिंधिया का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि राजा-महाराजाओं की सरकार में गरीबों की जमीनें दबाई जाती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार अब गरीबों को पट्टा देकर उन्हें जमीन का स्वामी बना रही है। सीएम ने ऐलान किया कि पट्टे की जमीन पर अगर कोई मकान बनाना चाहे, तो सरकार 1 लाख 20 हजार रूपए की रािश गरीब व्यक्ति को देगी। इतना ही नहीं 12 हजार रूपए शौचालय बनाने के लिए अलग से दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आजादी के बाद उनके हिस्से में गरीबों की भलाई वाला ये काम आया है, जिसे वह हर हाल में अंजाम तक पहुंचाकर रहेंगे। 
चुनाव का किया शंखनाद 
लाल परेड मैदान से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने साल-2018 में बीजेपी का साथ देने का संकल्प भी लोगों को दिलाया। मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से हाथ उठवाए और 2018 में भाजपा का साथ देने की अपील की। उन्होंने ये भी कहा कि मैं गुना के लोगों का धन्यवाद देता हूं, जिसने 11 हजार वोटों से महाराज यानि की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव हराया है। 
गुना को दिए 5 करोड़ रूपए 
89 करोड़ 83 हजार की रािश सीवेज सिस्टम, 29 करोड़ 88 लाख की लागत वाली पेयजल लाइन व 1 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले पांच पार्कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना नगरपालिका को पांच करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया, कि गुना के विकास में धन की कमी आड़ नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के मामले में सीएम ने जिला प्रशासन की पीठ भी थपथपाई। 
अध्यापक भर्ती में बेटियों को 50 फीसदी आरक्षण 
हमेशा की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में बेटियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की एक-एक बेटी उनकी भांजी है और बेटियों की सुरक्षा और पढ़ाई के लिए सरकार कृत संकल्पित है। बेटियों को सौगात देते हुए सीएम ने अध्यापक भर्ती में 50 फीसदी और अन्य शासकीय नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का भी ऐलान किया है।  
इधर बेटी ने मांगी सीएम से फीस 
सीएम का भाषण खत्म होने के बाद एक छात्रा तमाम सुरक्षा को धता बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समीप पहुंच गई। मुख्यमंत्री के पास पहुंचने के बाद इस छात्रा ने कहा कि उसके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल छात्रा की फीस की व्यवस्था कराई और उससे पढ़ाई जारी रखने की बात कही। जिस वक्त ये छात्रा पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सीएम के नजदीक पहुंची, उस वक्त समूचा प्रशासन हक्का-बक्का रह गया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com