अरविंद को मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ, स्वीकृति पत्र पाकर खुश हुआ अरविंद
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : ग्राम धौरा विकासखण्ड अशोकनगर निवासी अरविंद यादव को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। खरीफ 2016 में कराए गए फसल बीमा योजना के अंतर्गत रविवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम में अरविंद यादव ग्राम धौरा को 4 लाख 33 हजार 844 रूपए बीमा राशि का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। स्वीकृति पत्र पाकर अरविंद की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं प्रदेष सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कराए जाने से फसल नुकसानी होने पर बीमा कंपनी द्वारा राषि स्वीकृति की गई है।
इसी प्रकार नईसराय तहसील के ग्राम अमरोद सद्दू निवासी श्री युद्धिष्टर रघुवंषी को 60 हजार 746 रूपए, मुंगावली निवासी खलकसिंह यादव को 5 लाख 76 हजार 470 रूपए, राजाभाई यादव को 4 लाख 55 हजार 972 रूपए, चंदेरी के बृजेन्द्र सिंह यादव को 4 लाख 15 हजार 10 रूपए, श्रीमती चन्द्रपाल यादव को 3 लाख 60 हजार 576 रूपए, शाढौरा निवासी हरनारायण को 71857 रूपए, नरखेड़ा मुंगावली निवासी नसीर खान 01 लाख 54 हजार 484 रूपए, हफीज खाॅन को 1 लाख 54 हजार 380 रूपए, चम्पालाल भेलवासा ईसागढ़ को 1 लाख 64 हजार रूपए एवं अन्य कृषकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com