मेरी कार पर हमला BJP और RSS के लोगों ने किया : राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में उनके काफिले पर हुए हमले को आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने अंजाम दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर मारा. यह आरएसएस और मोदी की राजनीति का तरीक़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि जिन्होंने हमला किया है वो निंदा कैसे करेंगे?
राहुल गांधी को शुक्रवार को बाढ़-पीड़ित गुजरात में विरोध का सामना करना पड़ा था जहां तथाकथित बीजेपी समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर एक ईंट फेंकी और काले झंडे दिखाए जिसके बाद वह एक सभा में अपने संबोधन को छोटा करते हुए आवेश में वहां से चले गए.
उन्होंने कहा “मुझ पर हमला बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने किया. यह उनका और प्रधानमंत्री मोदी का राजनीति करने का तरीका है.” उन्होंने कहा “यह उनके लोगों द्वारा किया गया था इसलिए वह इसकी निंदा क्यों करेंगे.”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी गांधी पर हुए हमले को “पूर्व नियोजित षड्यंत्र” बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा “यह बीजेपी और आरएसएस द्वारा प्राणघाती हमला था.”
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com