-->

Breaking News

हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
क्राईस्ट स्कूल के छात्रों ने किया आयोजन
गुना। क्राइस्ट स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नानाखेड़ी स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह में फादर बाबू के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलसितां हमारा की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रेरणास्पद एवं देशभक्ति के गीतों पर आधारित गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना गीत 'तेरी पनाह में हमें रखना से हुआ, इसके बाद अधीक्षक दिनेश चंदेल ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अपने विचार रखे। तत्पश्चात कक्षा 6,7 की छात्राओं ने समूह गीत 'जय जय मेरे भारत की जय एवं स्वच्छता गीत गाया, कक्षा 11 की छात्राओं ने एकल गीत 'देश रंगीला एवं 'जहाँ डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा की प्रस्तुति दी। छात्र जैसल अजी ने गीत 'मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है प्रस्तुत किया। छात्र प्रखर सिंह जाट ने बांसुरी की धुन पर सबको मंत्र मुग्ध किया, शिक्षिका लिजी ने गीत 'हर करम अपना करेंगे, एहसान कुर्रैशी ने प्रेरणादायी गीत 'अभी मुझमें कहीं, थोड़ी बाकी है जिंदगी, नंदू चौबे ने गीत 'भारत का रहने वाला हूँ प्रस्तुत किया। बाल सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों ने भी अपने अधीक्षक दिनेश चंदेल द्वारा रचित कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर स्कूल की रासेयो इकाई ने पौधरोपण किया।

कार्यक्रम के अंत में सम्प्रेक्षण गृह के परिवीक्षा अधिकारी आषीष रघुवंशी ने आभार प्रदर्शन किया एवं छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अलका सक्सैना ने किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com