-->

Breaking News

अंतिम रिहर्सल में दी सलामी, कल होगा मुख्य कार्यक्रम

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। बादलों की लुकाछिपी के बीच लाल परेड मैदान पर स्वतंत्रता दिवस की मुख्य रिहर्सल रविवार को आयोजित हुई। इस मौके पर एडीएम नियाज अहमद खान एवं एएसपी सत्येन्द्र सिंह तोमर ने जिप्सी में परेड की सलामी ली। तत्पश्चात दोनों ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एसएएफ एवं पुलिस की टुकडिय़ों द्वार हर्स फायर किया गया, उसके बाद राष्ट्रगान की धुन का वादन हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट विद्यालय, भवन्स स्कूल,क्राईस्ट स्कूल, नील वल्र्ड आदि के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी। इस मौके पर व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन भी हुआ। मार्च पास्ट में एसएएफ, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट गाइड की विभिन्न इकाईयों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।

स्वतंत्रता दिवस पर निकलेगी सद्भावना रैली
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल सद्भावना रैली का आयोजन नपा में नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय एवं मित्र मंडल द्वारा किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष श्री मालवीय ने बताया कि यह सद्भावना रैली 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे शास्त्री पार्क लक्ष्मीगंज से आरंभ होगी। जो गुरुद्वारा रोड, बस स्टेंड, जयस्तंभ चौराहा, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड, नेहरू पार्क से होते हुए पुन: लक्ष्मीगंज पहुंचकर समापन होगा। यहां समापन अवसर पर मुख्य वक्तागण रैली को संबोधित किया जाएगा। मित्र मंडल के सुनील मालवीय ने समस्त शहरवासियों ने इस सद्भावना रैली में शामिल होने की अपील की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com