-->

Breaking News

न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीडित

न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीडित,

दबंगों ने जबरन भूमि पर किया कब्जा न्यायालय के आदेषों की उडी धज्जीयां
महामहिम राज्यपाल, विधान सभा अध्यक्ष विधान सभा भोपाल, पुलिस महानिदेषक, प्रभारी मंत्री अनूपपुर व कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत 

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिले के कोतमा थाना अन्तर्गत वैसे तो अपराधों का ग्राफ लगातार बढा है यहां चचाई से तबादले के बाद कोतमा पहुंचे प्रभारी से लोगो को बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन यहां जब से साहब पहुचे  है लोगो को न्याय तो दूर थाने में मर्यादा भी तार-तार होते दिख रही है मामला कोतमा थाने के ग्राम राजा कछार का है जहां रमा गोविन्द शर्मा को अपने ही पट्टे के भूमि पर खेती नही करने दिया जा रहा है रमा गोविन्द ने थाने में षिकायत करते हुऐ बताया है कि श्री राजधर मिश्रा श्री बाल्मीकी मिश्रा साकीन राजा कछार द्वारा मेरी जमीन छीनकर दो दो बार धान के थरहे को नष्ट करने के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अब तक कोई कदम नही उठाया गया है पीडित रमा गोविन्द शर्मा पिता दमोदर प्रसाद निवासी जमुनी पोस्ट सपटा थाना तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल का पुस्तैनी निवासी हूं और बांण सागर बांध परियोजना से प्रभावित होने के कारण ग्राम राजा कछार थाना तहसील कोतमा में रोहणी प्रसाद ब्राम्हण बरगमा से राम जी उर्फ लक्ष्मीकांत पाण्डेय के माध्यम से 1.154 हे. जमीन वर्ष 30 जून 2014 में खरीदा था साथ ही 4 एकड जमीन खडारन पाण्डेय से इसके पूर्व खरीदा था उक्त 1.154 हे. जमीन की रजिस्ट्री 30.06.2014 को जिला तहसील अनूपपुर से हुई थी उक्त जमीन को राजधर मिश्रा बाल्मीकी मिश्रा ने अपना बताते हुए न्यायालय का शरण लिया था जिसमें रोहणी प्रसाद पिता राम गणेष के उपर उस जमीन को पाने के लिए केष किये थे और हार गये थे फलतः अनुसार न्यायालय राजस्व ने आदेेष 2015-दिनांक 06.04.2015 के तहत ऋण पुुस्तिका बनाने तथा कम्प्यूटर व लोक सेवा केन्द्र्र कोतमा को रिकाॅर्ड में दर्ज करने हेतु आदेषित किऐ तत्पष्चात ऋण पुस्तिका प्राप्त हुई रमा गोंविन्द शर्मा ने बताया कि मैं 2014, 2015,2016 में इन खेतों में श्री राम जी उर्फ लक्ष्मीकांत पाण्डेय के  माध्यम से खेती कराते आ रहा हूं 2017 में भी अधीया में श्री सुनील कुषवाहा पिता कमल कुषवाहा निवासी बडी बेलिया को श्री राम जी उर्फ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने संपूर्ण दस नग खेतों में रोपा लगाने हेतु दे दिये थे लेकिन 27.06.2017 को राजधर मिश्रा एवं उनके पुत्र ध्रुव नयन सपरिवार मिलकर मेरे जमीन को जोत लिये सुुनील कुषवाहा द्वारा सम्पूर्ण खेतों के लिए कीमती धान का थरहा रखा गया था उसको भी चारों तहफ से जोत कर नष्ट कर दिए पीडित ने 28.06.2017 को इस कृत के विरोध में थाना प्रभारी महोदय कोतमा को लिखित प्रार्थना पत्र शौंपा जिसमें समस्त रजिस्ट्री पट्टा की छाया प्रति संलग्न करने के बाद भी कार्यवाही में ठील बरती गई और घटना स्थल पर मुयना न कर थाने में ही रिपोर्ट बना दिया गया पीडित रमा गोविन्द शर्मा ने दिनांक 11.07.2017 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कार्यालय में जनसुनवाई के तहत जमीन के समस्म दस्तावेज संलग्न कर प्रस्तुत किया किन्तु संतोष जनक उत्तर नही मिलने कारण पीडित ने 14.07.2017 को माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय म.प्र. को जानकारी दी वहीं विधान सभा अध्यक्ष महोदय विधान सभी भोपाल एवं पुलिस महानिदेषक म.प्र्र. भोपाल साथ ही कलेक्टर अनूपपुर जिला प्रभारी मंत्री को पत्र शौॅंपा व अभी तक कोई कार्यवाही न होने से पीडित न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है पीडित रमा गोविन्द शर्मा नें कहा की आखिर मुझे कब न्याय मिलेगा व दोषियों पर कार्यवाही कब होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com