-->

Breaking News

ग्राम रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्राम रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

राजेन्द्रग्राम / प्रदीप मिश्रा 8770089979
 जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 119 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको ने दिनांक 18,8,2017 को विभिन्न मांगो को लेकर रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ मिलिंद नागदेवे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा उक्त अवसर पर  क्षेत्रीय  विधायक फुन्देलाल  सिंह एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की गरिमामयी उपस्थिति रही,  सौपे गये ज्ञापन  पत्र में मांग करते हुए ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग संविलियन कर नियमित किये जाने की मांग की गई उक्त ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन का असाधारण  राजपत्र दिनांक 23,5,2012,राजपत्र 250,के द्वारा मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायतो में अधिनियम की धारा 69,में उप धारा (1) में संशोधन करते हुए पंचायत सहायक सचिव  नियुक्त किये जाने का प्रावधान किया गया है राज्य शासन के निर्णय एवं  प्रकाशित राजपत्र  प्रावधान अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश क्रमांक 932/761/13/22/ए दिनांक 6,07,2013, द्वारा मध्यप्रदेश ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नियुक्त रोजगार सहायको को ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक सचिव घोषित कर पंचायत के सचिवीय व्यवस्था अनुरूप मान कर प्रभार के लिये भी प्रावधान के तथा वर्तमान में प्राप्त मानदेय को एक निश्चित वेतन मान में परिवर्तित कर नियमित एवं निश्चित वेतन मान लागू कर 23000 रुपये पंचायत सहायक सचिवो का वेतन किये जाने की मांग की गई है, नियमित  वेतन मान सहित सेवा शर्तों का निर्धारण कर पंचायत सहायक सचिव के अस्थाई पद को स्थाई पद पर किये जाने की मांग की गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com