-->

Breaking News

मिल-बांचे कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर

स्कूल में पहुंचकर बच्चों की क्लास ली एवं सुनाई कहानी
अशोकनगर : आओ मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 26 अगस्तग 2017 को कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने जिला अशोकनगर के शासकीय प्राथमिक माध्य0मिक विद्यालय कोलुआ में पहुंचकर स्कूली बच्चों से रूबरू हुए तथा रूचिकर कहानी सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टकर एवं प्रभारी मुख्यक कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.चांदिल, जिला समन्वरयक जिला शिक्षा केन्द्री श्री यू.एन.मिश्रा, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत पंजीकृत वालिंटियर्स द्वारा स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों में रूचिकर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे कल का भविष्य होते हैं। वे खूब मन लगाकर पढ़ें और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हों। तथा अपने गांव के साथ साथ जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।  

उन्होने बताया कि जिले में 3278 वालिटियर्स का पंजीयन किया गया था। इन्होंने पूरे उत्साह के साथ आवंटित शाला में बच्चों की कक्षाएं ली और बच्चों को रूचिकर कहानियां एवं अपने अनुभव सुनाने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

उन्हों ने मिल-बांचे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सलाह दी कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी साथ पढ़ाई करें। उन्होंने कविता एंव गीत सुनाने वाले छात्राओं कु.रूपाली, नैंन्सीत तथा कल्प ना को पुरूष्कासर राशि देकर सम्माथनित किया तथा स्कूकली बच्चों को कापी एवं टाफी भी भेंट की।


कलेक्टर बने शिक्षक
ग्राम पंचायत कोलुआ की प्राथमिक माध्यकमिक शाला में कलेक्टर श्री जामोद ने शिक्षक बनकर स्कूली बच्चों को शेर एवं खरगोश की कहा‍नी सुनाई तथा बच्चोंस से कविता एवं गीत सुनें। स्कूकली छात्रा कु.रूपाली ने गांव रहे स्व्च्छच-स्वतच्छ। अपने अपने घर में शौचालय बनवा लो। कु.रूपाली ने मैया मैं तो शाला में पढने को जाऊगी। कु. कल्प‍ना ने अपनी इज्जदत लेयो बचाओं घर में शौचालय बनवा लो गीत की प्रस्तुछती दी।


पुस्तकालय एवं किचिन शेड का किया निरीक्षण 
कलेक्टएर श्री बी.एस.जामोद द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्यामिक विद्यालय कोलुआ में पुस्तकालय कक्ष एवं किचिन शेड का निरीक्षण किया गया।        

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com