सलमान ने शाहरुख को भी किया Invite
मुंबई : कहा जा रहा है कि सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान की शादी में बॉलिवुड की सभी बड़ी हस्तियों समेत शाहरुख खान को भी बुलाया है। हालांकि पिछले कुछ सालों में इन दोनों सितारों में अनबन की खबर चलती रहती थी। पर अब साल-दो साल से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ उतने कटु नहीं नजर आते। बल्कि दोनों एक-दूसरे से अब कभी-कभी मिलने भी लगे हैं।
काफी लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ डेंटिंग करने के बाद अर्पिता 18 नवंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बॉलिवुड में चर्चा है कि इस बार सलमान खान की मेहमानों की सूची में शाहरुख का भी नाम शामिल है और उन्होंने शाहरुख को 21 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन के लिए निमंत्रण भेजा है।
काफी लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ डेंटिंग करने के बाद अर्पिता 18 नवंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बॉलिवुड में चर्चा है कि इस बार सलमान खान की मेहमानों की सूची में शाहरुख का भी नाम शामिल है और उन्होंने शाहरुख को 21 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन के लिए निमंत्रण भेजा है।
एक सूत्र का कहना है कि मेहमानों की इस सूची में राजनीतिक हस्तियां, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां, बॉलिवुड सितारे और कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोग शामिल हैं और इन्हीं में से एक नाम शाहरुख का भी है। शाहरुख के अलावा, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।
बॉलिवुड के अलावा दक्षिणी सिने-जगत से जुडी हस्तियों में कमल हासन, चिरंजीवी, वेंकटेश, सुरेश बाबू को भी बुलाया गया है। बॉलिवुड सेलिब्रिटीज के अलावा इस शादी के लिए सबसे ज्यादा जिसके नाम की चर्चा है वह हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी। सलमान ने उन्हें भी खुद निमंत्रण दिया है।
अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर को होगी, वहीं मेहंदी की रस्म 16 नवंबर को होगी और शादी का कार्यक्रम 21 नवंबर को रिसेप्शन तक चलेगा। शादी में ज्यादातर घर के लोग और रिश्तेदार होंगे, वहीं रिसेप्शन में 21 नवंबर को एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ये सभी हस्तियां शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने इस शादी के लिए हैदराबाद में रॉयल फलकनुमा पैलेस बुक किया है। यह एक बेहद हाईप्रोफाइल इवेंट होगा।
बॉलिवुड के अलावा दक्षिणी सिने-जगत से जुडी हस्तियों में कमल हासन, चिरंजीवी, वेंकटेश, सुरेश बाबू को भी बुलाया गया है। बॉलिवुड सेलिब्रिटीज के अलावा इस शादी के लिए सबसे ज्यादा जिसके नाम की चर्चा है वह हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी। सलमान ने उन्हें भी खुद निमंत्रण दिया है।
अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर को होगी, वहीं मेहंदी की रस्म 16 नवंबर को होगी और शादी का कार्यक्रम 21 नवंबर को रिसेप्शन तक चलेगा। शादी में ज्यादातर घर के लोग और रिश्तेदार होंगे, वहीं रिसेप्शन में 21 नवंबर को एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ये सभी हस्तियां शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने इस शादी के लिए हैदराबाद में रॉयल फलकनुमा पैलेस बुक किया है। यह एक बेहद हाईप्रोफाइल इवेंट होगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com