लायंस क्लब ने उठाया सावन की फुहार का आनंद
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। लायंस क्लब गुना सेन्चुरियन द्वारा स्थानीय गोपीकृष्ण सागर डेम पर फैमिली पिकनिक 'सावन की फुहार आयोजित की गई। साथ में ही साधारण सभा का आयोजन भी क्लब द्वारा किया गया। सर्वप्रथम चार्टर अध्यक्ष आलोक जैन ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। तदोपरान्त उनके द्वारा सत्र 2017-18 की लायनेस विंग का गठन कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कलिका चतुर्वेदी को अध्यक्ष तथा रेखा अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया। उसके उपरान्त आलोक जैन ने आगामी समय में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी 26 अगस्त को अनुराधा गली स्थित कन्या विद्यालय में उनके द्वारा ''स्कूल चलें हम योजना के तहत ''अकादमिक काउन्सलिंग एवं जीवन विकास कौशल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात आगामी सितम्बर माह में ग्राम बिलोनिया में एक नेत्र शिविर आयोजित करेंगे। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को चश्में वितरित भी किए जाएंगे। साथ ही सितम्बर में ही लायन एवं लायनेस की संयुक्त साधारण सभा भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अगले चरण में ''सावन की फुहार थीम पर आयोजित पिकनिक का लुत्फ क्लब के सदस्यों द्वारा उठाया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल तथा सुनील सोनी द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को तीन टीमों में बांटकर विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। जिसमें सभी लायन, लायनेस एवं लायन किड्स द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया। अंत में रेड टीम विजेता रही, जिसके सभी सदस्यों को क्लब अध्यक्ष आलोक जैन एवं सचिव क्लेमेन्ट एलेक्जेन्डर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से मनोज बंसल, नीरज साहू, लायन कमलेश चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह, नितिन प्रेमी, रामनिवास मेहरा, प्रदीप गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, धर्मेन्द्र जैन, दीपक अग्रवाल, वीरेन्द्र सोनी, सुनीता जैन, ट्रेसी क्लेमेन्ट, शालिनी अग्रवाल, चारू प्रेमी, रूचि अग्रवाल, रानी जैन, मोहिनी बंसल, नीलम साहू,ं सुमन जैन, पूनम सोनी, लायनेस निर्मला मेहरा, ज्योति गर्ग सहित बड़ी संख्या में लायन किड्स उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव क्लेमेन्ट एलेक्जेन्डर द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com