आज होगा मप्र के सभी रोटरी क्लबों का मेम्बरशिप सेमीनार
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, ग्वालियर। रोटरी इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के मध्यप्रदेश क्षेत्र के सभी रोटरी क्लबों का मेम्बरशिप सेमीनार रविवार 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे सिटीसेन्टर ग्वालियर स्थित होटल हाॅरीजोन प्लाजा में आयोजित किया गया है। सेमीनार की मुख्य अतिथि म.प्र. शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह होगी। सेमीनार मेन्टर आईपीडीजी भूपेन्द्र जैन, सेमीनार के चेयरमेन रोटे. राजकुमार गर्ग एवं को-चेयरमेन रोटे. मनीष चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि रोटरी क्लब आॅफ ग्वालियर के तत्वाधान में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के गवर्नर रोटे. राजकुमार भुटोरिया की विशेष उपस्थिति में आयोजित हो रहे इस सेमिनार में जोन -4 के असि. रोटरी कोर्डिनेटर पीडीजी दीपक तलवार मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं उपस्थित सभी रोटेरियन्स को रोटरी की मेम्बरशिप बढ़ाने की कार्य पद्धति के संबंध में अपने व्याख्यान में महत्वपूर्ण टिप्स देते हुये उपयोगी जानकारी प्रदान करेंगे। सेमीनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के आईपीडीजी शरत जैन एवं मेम्बरशिप के डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन पीडीजी अनिल माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे। रोटरी क्लब आॅफ ग्वालियर के अध्यक्ष रोटे. प्रदीप पाराशर एवं सचिव रोटे. छविराम सिंह धाकड़ ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित हो रहे रोटरी के इस मेम्बरशिप सेमीनार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com