-->

Breaking News

पर्यूषण पर्व में बह रही धर्म की गंगा


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
शांतिनाथ जिनालय पर हुआ स्मार्ट श्रीमती प्रतियोगिता का आयोजन
गुना। गणेशोत्सव और पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के मौके पर नगर में धर्म की गंगा बह रही है। जहां सनातन धर्मावलंबी प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं दिगंबर जैन श्रद्धालु पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व पर आत्मसाधना कर रहे हैं। इस दौरान सुबह से जैन मंदिरों पर भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन और विधान का दौर आरंभ हो जाता है। शाम महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। नगर के चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ बड़ा जैन मंदिर, नीचला बाजार स्थित शांतिनाथ मंदिर, चौधरन कॉलोनी स्थित वासुपूज्य जिनालय, त्रिमूर्ति कॉलोनी के चंद्रप्रभु जिनालय, सुभाष कॉलोनी स्थित मुनिसुव्रत जिनालय एवं कैंट मंदिर सहित अन्य जैन मंदिरों पर प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 


सोनिया जैन बनी स्मार्ट श्रीमती
सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृंखला में गत शाम अहिंसा जैन ग्रुप के तत्वावधान शांतिनाथ बाजार मंदिर पर 'श्रेष्ठता की पहचान आज की नारी महानÓ एवं स्मार्ट श्रीमती जी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं विभिन्न पांच राउण्ड आयोजित किए गए। इसके तहत श्रीमतियों द्वारा अपना परिचय, भजन प्रस्तुति, व्याख्यान आदि के माध्यम से श्रेष्ठता का परिचय दिया। अहिंसा जैन ग्रुप के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनिया जैन, द्वितीय स्थान पर मेघा जैन एवं तृतीय स्थान पर सपना जैन रहीं। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी प्रकाशचंद पाटौदी एवं जिनेन्द्र झांझरी  ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।

धूप दशमी पर हाथी फेरी कल
बजरंगगढ़ स्थित पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थंक्षेत्र मंदिर पर 31 अगस्त को धूप दशमी के मौके पर हाथी फेरी का आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि 31 अगस्त को श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन उपरांत फेरी का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 सितंबर को पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर पालकी यात्रा का आयोजन होगा। यह पालकी प्रात: 9 बजे से शांतिनाथ मंदिर से आरंभ होकर कस्बे के दोनों मंदिरों से होते हुए पुन: शांतिनाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां अभिषेक, फूलमाल आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि बजरंगगढ़ स्थित शांतिनाथ जिनालय में प्रतिदिन पर्यूषण पर्व के मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अभिषेक, पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

लगातार जारी हैं कार्यक्रम
कार्यक्रमों की श्रृंखला में चैतन्य निधि सरिता के तत्वावधान में मजबूत कड़ी कौन का आयोजन 3 सितंबर को वासुपूज्य जिनालय चौधरन कॉलोनी में होगी। वहीं 3 सितंबर को ही सुभाष कॉलोनी स्थित मुनिसुव्रत जिनालय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया जाएगा। जिसमें आधुनिक उपकरण जैसे मोबाईल, लेपटॉप आदि से जीवन में आराम या कोहराम विषय पर पक्ष-विपक्ष अपने राय रखेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com