सरकार बदली,पंचायत बदली लेकिन नहीं बन पाया सार्वजनिक शौचालय
बाजार में नहीं है सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, महिलाओं को अधिक परेशानी
रीवा(जवा):(राहुल तिवारी)
रीवा जिले के तराई क्षेत्र में मशहूर जवा बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से बाजार आनेवाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां हजारों लोग हर दिन खरीदारी के आते हैं. खासकर महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जवा तहसील कार्यालय के पास एक शौचालय है भी लेकिन इसमें या तो ताले लगे हुए हैं या कचरा भरा है. ये शौचालय मुख्य बाजार से अंदर पर हैं, बाजार में नहीं।
कहां-कहां है बाजार
जवा चौराहे से यूनियन बैंक तक चिल्ला रोड, सितलहा रोड,डभौरा रोड व गढ़ी रोड में बड़ी बाजार है. यहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी के लिए6 आते हैं. लेकिन, इन बाजारों में एक भी शौचालय नहीं है. आवश्यकता महसूस होने पर लोगों को एक किलोमीटर दूर नदी शौचालय जाना पड़ता है.
स्वच्छता अभियान पर लगा ग्रहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है.स्वच्छ शहर बनाने की योजना पर ग्रहण लगा है. कई सार्वजनिक स्थल कूड़े व गंदगी का पर्याय बना है. लेकिन विभाग इस दिशा में खामोश है.जिससे स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लगने लगा है,लोग सड़क किनारे शौच करने को मजबूर है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com