जैतवारा नगर पंचायत में भाजपा ने फिर लहराया जीत का परचम
सतना। नगर पंचायत जैतवारा में भाजपा के रामबहोर डोहर १०५९ वोटों से अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किए गए। रामबहोर डोहर को २३६६ मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पिंटू डोहर को पराजित किया। पिंटू को १३०७ मत प्राप्त हुए।
इनके अलावा बसपा के श्रीपाल डोहर को २८९, निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पेन्द्र डोहर को ८०४ तथा शिवकुमार डोहर को ५५ मत हासिल हुए। नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने ४५ मत नोटा में डाले है। बुधवार को मतगणना पश्चात घोषित नतीजों में भाजपा और कांग्रेेस के सवार्धिक मत प्राप्त करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पेन्द्र डोहर रहे।
चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने के कारण पद रिक्त
उल्लेखनीय है कि जैतवारा नगर पंचायत का अध्यक्ष पद अनसूचित जाति के के लिए आरक्षित है। यह पद पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार डोहर द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में समय सीमा के भीतर चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने के कारण पद से हटा दिया गया था। अजय डोहर पर निर्वाचन आयोग ने पांच साल के लिए अयोग्य भी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद से ये सीट रिक्त हुई थी। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्धारित समय पर चुनाव कराया गया और ये सीट फिर भाजपा को मिल गई।
कांग्रेस ने ली हार की जिम्मेदारी
कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक-८ के पार्षद बृजेश पयासी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए फर्जी वोटिंग आदि के आरोप लगाए है। पत्रिका को बताया कि सत्ताधारी दल के नेता जबरन मुकदमें लादकर सीट हथियाई है। बसपा विधायक ऊषा चौधरी के खिलाफ सडय़ंत्र किया गया है।
आंकड़े एक नजर में
- रामबहोर डोहर भाजपा - 2366
- पिन्टू डोहर कांग्रेस - 1247
- श्रीपाल डोहर बसपा- 289
- पुष्पेन्द्र डोहर- 804
- शिवकुमार डोहर- 86
- नोटो- 45
- रामबहोर डोहर भाजपा - 2366
- पिन्टू डोहर कांग्रेस - 1247
- श्रीपाल डोहर बसपा- 289
- पुष्पेन्द्र डोहर- 804
- शिवकुमार डोहर- 86
- नोटो- 45
गौरी यादव की बहन ने जीता चुनाव
जनपद पंचायत मझगवां की पडमनिया जागीर ग्राम पंचायत में हुए सरपंच पद के चुनाव में डकैत गौरी यादव की बहन उर्मिला यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुखरानी पाण्डेय को सिर्फ ६ मतो से हराकर सरपंच बन गई। वहीं पालदेव ग्राम पंचायत में गीता पटेल ने सरपंच पद का चुनाव जीता। जिन्होंने सुधा पटेल को १९८ मतों से हराया है।
जनपद पंचायत मझगवां की पडमनिया जागीर ग्राम पंचायत में हुए सरपंच पद के चुनाव में डकैत गौरी यादव की बहन उर्मिला यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुखरानी पाण्डेय को सिर्फ ६ मतो से हराकर सरपंच बन गई। वहीं पालदेव ग्राम पंचायत में गीता पटेल ने सरपंच पद का चुनाव जीता। जिन्होंने सुधा पटेल को १९८ मतों से हराया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com