-->

Breaking News

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किया ध्वजारोहण आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

उज्जैन । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन प्रात: 8.58 पर दशहरा मैदान पहुंचे। उन्होंपे प्रात: 9.05 पर ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई। इसके बाद मध्य प्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। सन्देश वाचन के बाद पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी. एवं शौर्य दल द्वारा मार्चपास्ट किया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व मीसाबन्दियों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की
बालिकाओं द्वारा “आओ रे हरियाली के बचावां” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद
केन इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न प्रदेशों के नृत्यों की प्रस्तुति की। ज्ञान
सागर गर्ल्स अकादमी की छात्राओं द्वारा “वन्देमातरम्” गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी
गई। अन्त में शासकीय कन्या उच्चतर मायामिक विद्यालय इंदिरा नगर की छात्राओं ने
“स्वतंत्रता पुकारती” शीर्षक से नृत्य-गीत प्रस्तुत किया।

जिला महिला पुलिस बल मार्चपास्ट में प्रथम

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मार्चपास्ट में प्रथम स्थन पर जिला महिला पुलिस बल
की टुकड़ी रही। इसी तरह द्वितीय स्थान पर सशस्त्र पुलिस बल की प्लाटून नम्बर – एक एवं
तृतीय स्थान पर होमगार्ड की प्लाटून नम्बर- चार रही। उक्त प्लाटूनों को मुख्य अतिथि श्री
पारस जैन द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी स्कूलों को शील्ड प्रदान की गई। 

















No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com