श्रीगणेश प्रतिमा लाने सपरिवार पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में धार्मिक विधि-विधान और श्रद्धा-भाव से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। शुक्रवार को वे पत्नी साधना सिंह और छोटे बेटे कुणाल के साथ ओपन जिप्सी में श्रीगणेश प्रतिमा लेने पहुंचे थे। शहर के माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा के पास से उन्होंने प्रतिमा खरीदी और बप्पा के जयकारे लगाते हुए सीएम हाउस पहुंचे।
उन्होंने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश और देश की खुशहाली और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश और देशवासी हमेशा सुखी रहे, सबका कल्याण हो।
हम सभी सन्मार्ग पर चले और जनता की सेवा कर मानव जीवन को सार्थक बनाएं। प्लेटिनम प्लाजा से मुख्यमंत्री निवास तक मार्ग में श्रीगणेश वंदना के बीच मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com