सांप के कांटने से दो भाइयों की मौत
रीवा : चोरहटा थाना के गढ़वा गांव में बुधवार की रात अच्छेलाल दाहिया के दो पुत्र क्रमशः 16 वर्षीय धीरू दाहिया और 14 वर्षीय बादल दाहिया को सांप ने काट लिया। दोनों बच्चों की तबियत बिगड़ने के बाद परिजन पहले तो झाड़-फूक कराने में लगे रहे। जब दोनों बालकों की स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में उन्हें एसजीएमएच परिजन लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों की हुई मौत से पूरा परिवार सहम गया और परिजन उनकी मौत को लेकर भरोसा नहीं कर रहे थे। शव को लेकर परिजन रामपुर नैकिन किसी तांत्रिक के पास भी झाड़-फूंक कराने गए हुए थे। पुलिस बच्चों की मौत मामले में मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।
सांप के काटने से मृत हुए धीरू और बादल मूलतः सेमरिया थाना लैन गांव के रहने वाले थे। बुधवार को अपनी मां के साथ गढ़वा गांव ननिहाल आए हुए थे और रात में एक ही खटिया में दोनों भाई सो रहे थे। मौसम खराब होने और बारिश के बीच चमक-गरज भरे मौसम के चलते बिजली भी गांव की गुल हो गई थी। रात का अंधेरा होने के कारण पहले तो परिजन समझ नहीं पाए और जब दोनों बच्चों में ऐंठन शुरू हो गई तो उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि बच्चों को सांप ने काट लिया है।
इनका कहना है....
सांप के काटने से दो भाइयों की मौत हो गई है, शव का पीएम करवाया गया है, मर्ग कायम है, परिजन झाड़, फूंक भी करवा रहे थे।
नागेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी, चोरहटा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com