-->

Breaking News

विघ्नहर्ता के आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर

मक्सी : गणेश  चतुर्थी के दिन से ही बारिश का दौर लंबी खेच के बाद आरम्भ हो गया है  । जिससे आम जन और विशेषकर किसान के चेहरे चमक उठे है। किसान के माथे पर खिंची चिंता की लकीर अब् दूर हो गई है। भगवान श्री गणेश के पदार्पण के साथ जो वर्षा का दौर चल पड़ा है वह् अब् नही रूकेगा ओर क्षेत्र मे  हुई अल्प वर्षा से भी निजात दिला देगा ऐसी सम्भावना अब् दिखाई दे रही  है। भगवान श्री गणेश तो अपने भक्तों के कष्ट विघ्न दूर  करने वाले है। देवो मे  प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की महिमा बड़ी निराली है।

पूरे क्षेत्र में दस दिन चलने वाला यह त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। मक्सी झोंकर कनासिया और  आस पास के सभी ग्रामो मे श्री बाल गंगाधर तिलक द्वारा स्थापित गणेश जी के त्योहार को पूरे महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश मे ही बड़े उत्साह उमंग ओर जोश के साथ 10 दिनों तक मनाया जाता है।

झोंकर जैसे छोटे से ग्राम   मे आकर्षक 6 से 8 झांकिया अन्नतचतुर्दशी की रात को कलाकारों द्वारा सजा कर निकाली जाती है।जिनको हजारो हजार आँखों द्वारा पूरी रात और दूसरे दिन भी निहारा जाता है।

मक्सी स्थित रामको कॉलोनी  में श्री गणेश मंदिर जो दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला का सुंदर और बेजोड़ नमूना है में  भी बड़े ही धूम धाम से भगवान श्री गणेश की वंदना  बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर करते है। मन्दिर को सुंदर रोशनी कर सजाया गया है।

मन्दिर में  रोज नियमित रूप से श्री गणेश वंदना ओर पूजा अर्चना होती है। मक्सी के रमणीय स्थलों में से एक श्री गणेश मंदिर भी है यहां मन्दिर के आस पास एक सुंदर गार्डेन है जो मन्दिर की छटा को निराली कर देता है। 

भगवान श्री गणेश को देवताओ  मे विशेष् स्थान दिया है जो भी भगवान श्री गणेश की स्तुति और ध्यान निर्लिप्त भाव से करता है भगवान उसकी समस्त मनोकामना अपने आप पूर्ण करते है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com