पेयजल एवं सीवेज परियोजनाओं के कार्य निर्धारित तिथि पर शुरू हों : मुख्यमंत्री
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकायों में स्वीकृत पेयजल और सीवेज परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय-सीमा में प्रारम्भ कर सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि पर कार्य शुरू हो जायें। विलंब के प्रकरणों में दायित्व निर्धारित कर कठोर कार्रवाई की जाये। श्री चौहान अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के संचालक मण्डल को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नगरीय निकाय की पेयजल और सीवेज परियोजनाएँ भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत क्रियान्वित की जायें। उनकी गुणवत्ता दीर्घकालिक संचालन के निर्धारित मानकों के अनुरूप हो। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। यदि लापरवाही और उदासीनता के प्रकरण मिले तो दोषी के विरूद्ध तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाये।
बैठक में बताया गया कि कंपनी द्वारा नगरीय निकायों में विकास, बेहतर सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण की 7 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की परियोजनाएँ विश्व बैंक, एशिया विकास बैंक और के.एफ.डब्ल्यू. बैंक के सहयोग से संचालित की जा रही है। प्रदेश के अंतर्गत विश्व बैंक के सहयोग से एक हजार 80 करोड़ रूपये के अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट संचालित किये जा रहे हैं। इसी तरह एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 5 हजार 400 करोड़ रूपये के अर्बन सर्विसेज इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट और के.एफ.डब्ल्यू. बैंक के सहयोग से 525 करोड़ रूपये के अर्बन सेनिटेशन एण्ड इन्वायरमेंट प्रोग्राम संचालित किये जा रहे हैं।
अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ने प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में पेयजल की योजनाएँ तथा एक लाख से अधिक आबादी और नर्मदा के तटीय नगरीय निकायों की सीवेज परियोजनाएँ निर्मित की हैं। इन परियोजनाओं से प्रदेश की कुल 68 प्रतिशत आबादी के लिये सीवेज की व्यवस्था हो जायेगी। अभी तक यह प्रतिशत मात्र पाँच है। संचालक मंडल की पूर्व बैठक के निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री राधेश्याम जुलानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिवद्वय श्री अशोक बर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल, आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल भी मौजूद थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com