-->

Breaking News

खिदमतगार सोसायटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
प्रदेशाध्यक्ष जे.के.पठान के निवास पर हुआ आयोजन

गत रविवार को कौमी खिदमतगार सोसायटी की वार्षिक बैठक का आयोजन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष जे.के.पठान के निवास ,मुंशीपुरा गुना में हुआ। सोसायटी के प्रधान कार्यालय के आॅफिस सेकेटरी रियाज अहमद खानं ने प्रेष विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोसायटी के विभिन्न जिलों में जिला कमेटियां सामाजिक हितार्थ कार्य कर रही हैं। और प्रत्येक वर्ष अपनी-अपनी वार्षिक बैठकों का आयोजन करती हैंै। इसी के सिलसिले में सोसायटी की जिला गुना की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सोसायटी की जिला कमेटी के कार्यकारिणी पदााधिकारीगणं एवं सदस्यगण उपस्थित हुये। इस बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष जे.के.पठान ने जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रज्जाक खांन, अभी हाल में  जिला पंचायत से रिटायर्ड हुये तथा श्री रफीक काजी जो कि लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड हुये को उपस्थित हुये। वहीं सम्माननीय सदस्य के रूप में हाजी फिरोज खांन को भी सोसायटी द्वारा आंमत्रित किया गया।

इस वार्षिक बैठक में पहले सोसायटी के गत वर्ष के कार्याें एवं समाजहितार्थ किये गये कार्याें की समीक्षा की गई । वहीं बैठक में विशिष्ट रूप  से आमंत्रित रज्जाक खांन व रफीक काजी का हार पहनाकर इस्तकबाल कमेटी द्वारा किया गया। श्री रज्जाक खांन ने अपने बयान में कहा कि भले ही आप शासकीय सेवा में हों, तब भी समाज हित के कार्य करते रहे। हमें किसी एक वर्ग नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का फायदा दिलवाने चाहिये जो मैने शासकीय सेवा में रहते हुये किया। वहीं काजी रफीक ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि हम शासकीय सेवा में रहकर अपने कार्य को मुस्तैदी के साथ करें, ये हमारा कर्तव्य है और उन्होने कहा कि मैने शासकीय सेवा में रहकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जे.के.पठान ने उक्त दोनेा के रिटायर्ड होने पर इस बात की खुशी और उम्मीद जाहिर की वे अपनी शासकीय सेवा से रिटायर्ड होने के बाद सोसायटी से जुड़कर समाजिक रूप से कार्य करेंगे। वहीं श्री पठान ने कमेटी को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगर वाकई में समाजहित में कार्य करना है तो लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर जिस स्तर से हो सके तो उनकी समस्याओ को सुलझाने का कार्य किया जाये जो कि इस सोसायटी के मेम्बरान करते आ रहे हैं। उन्होने फिर अपील की कि सोसायटी के पदाधिकारी/सदस्यगण सप्ताह में अपने मोहल्ले के कम से एक या दो घरों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने और अगर अपने स्तर से उन समस्याओं को हल करने में कोई परेशानी आती है तो कमेटी की मन्थली बैठक में रखें। बैठक में उपस्थित सोसायटी के सदस्य शमीम फारूकी ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रों के शासन की छात्रवृत्ति योजना के लिये आनलाईन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2017 है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सभी मेम्बरान केा कहा कि वे अपने अपने मोहल्ले के अलावा उन सभी अल्पसंख्यक बच्चों और पालकों को सूचना दे दें कि वे शासन की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिये अपने स्कूलों से सम्पर्क करें और आनलाईन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें। 

इससे पहले हाजी फिरोज व हाफिज हमीद सा. ने दीन के लिहाज से अच्छे काम किये जाने पर रौशनी डाली और आपसी मेलमिलाप और जोड़ की बात रखी। वहीं इस बैठक में सोसायटी मेम्बरान की बीवियों और छोटे बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था कि वे साल में एक बार आपस में मुलाकात कर औरतों की समस्याओं को भी बता सके। इस बैठक में मीटिंग से पहले औरतेां में दीन के ऐतवार से भी अच्छी बातों पर अमन पैरा करने के लिहाज से आलिमा साहिबा का बयान भी कराया गया। आखिर में इस वार्षिक में शामिल हुये सभी पदाधिकारियो, मेम्बरान खुशुशी व तमाम औरतो बच्चों के लिये प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दावते खास की भी इन्तेजाम किया गया।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com