गाजे-बाजे के साथ जगह-जगह विराजे गणपति
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। गणेश चतुर्थी पर शुक्रवार को घरों और भव्य पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। इस मौके पर देर शाम तक मंत्रों की गूंज के साथ ही हवन पूजन और प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होती रही। इसके साथ ही अगले 11 दिनों तक मनने वाले गणेशोत्सव की धूम भी शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही सभी ओर उत्सव का माहौल शुरू हो गया था। गणेशोत्सव समितियों के लोग बाजेगाजे के साथ प्रतिमाएं पंडाल तक ले जाने में जुटे रहे। बैंडबाजे व डीजे की धून के साथ भगवान गणेश के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। पंडालों में देर शाम तक प्रतिमा की स्थापना होती रही। पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा। शाम होते ही पंडाल भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजते रहे। पंडालों में विराजी भव्य प्रतिमा के साथ ही पंडालों की रौनक भी देखते ही बन रही थी। कहीं अक्षरधाम तो कहीं घी से बनी प्रतिमा, कहीं चॉकलेट से बनी प्रतिमा श्रद्घालुओं में आस्था के साथ ही आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
शुरू हुआ अनुष्ठान
गणेश चतुर्थी के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। मंदिरों में सुबह वैदिक मंत्रों के साथ गणपति का अभिषेक हुआ। अभिषेक के साथ ही उनका श्रृंगार किया गया। इसके बाद चतुर्थ अष्टबंधन महाकुंभाभिषेकम हुआ। इस मौके पर सहस्त्रनाम पाठ और हवन-पूजन हुआ। पहले दिन गणपति की सेवा उनके प्रिय मोदक और लड्डू से हुई। देर शाम भजन-कीर्तन होता रहा। मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं की कतार लगी रही। भगवान के दर्शन के साथ ही श्रद्घालु गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए भोग लगाते रहे।
ग्यारह दिवसीय होगा गणेशोत्सव
इस बार गणेशोत्सव 10 दिनों के बजाय 11 दिनों का रहेगा। 31 अगस्त व 1 सितंबर को दो दिन दशमी तिथि पडऩे से ये स्थिति बन रही है। इससे पर्व 25 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक मनाया जाएगा। देर शाम तक पंडालों में प्रतिमा पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बैंडबाजे के साथ पंडालों में युवकों की टोलियां गाडिय़ों में उन्हें लेकर जा रही हैं। इससे देर रात तक बैंडबाजे से गणेशोत्सव की धूम देखते ही बन रही थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com