केंद्रीय विद्यालय में हुआ द्वितीय सौपान का आयोजन
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
राघौगढ़ । केंद्रीय विद्यालय गेल विजयपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य और भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमेें मुख्य अतिथि गेल मुख्य महाप्रबनधक एसएस.अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गयी और वहीं बच्चों द्वारा सीमा पर तैनात जवानों के शहीद होने पर उसकी माँ और उसके पुरे परिवार पर पीड़ा कैसे होती है ये सब नाटक के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया। ये नाटक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो की आँखें नम हो गई। कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एस.एस. अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मेरे लिए लिए ये गर्व की बात है की में इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति की मुख्य अतिथि द्वारा सरहाना की गयी। बच्चों को निरतंर आगे बढऩे और खूब मेहनत करने को कहा और उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक एसएस अग्रवाल, महाप्रबंधक डीके जैन, उपमहाप्रबंधक एनके सुबनॉ, प्राचार्य मामचंद उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com