स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज और संभाग की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। स्टेडियम निर्माण, ट्रामा केयर सेंटर, गुना को संभाग बनाने और मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को लेकर नपा में कांग्रेस पार्षदों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में संजय स्टेडियम का मुद्दा उठाते हुए सीएम से मांग की गई कि शहर की खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण अति आवश्यक है। जो कि मप्र सरकार से अनुमति हेतु सरकार के पास प्रस्तावित है। जिसकी अनुमति प्रदान की जाए। इस हेतु क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्टेडियम निर्माण की राशि पहले की कराने की बात पहले की उनके द्वारा की जा चुकी है।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की सहायता से जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना हो चुकी है, लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते उसका लाभ नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में ट्रामा केयर सेंटर में स्टॉफ की कमी को पूरा करने के साथ जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भर्ती करने की मांग की गई। वहीं गुना में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी मांग की गई।
कांग्रेस पार्षदों ने जिले को संभाग बनाने का मुद्दा उठाया। वहीं शहर में गौवंश की हो रही दुर्दश की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए बजरंगगढ़ किला परिसर में गौशाला निर्माण की मांग की। इसके अलावा हनुमान टेकरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर श्री रविन्द्र रघुवंशी, कैलाश धाकड़, वंदना मांडरे, रामबली ओझा, शिवपाल परमार, वीरेन्द्र शर्मा, बीटु रघुवंशी, कविन्द्र चौहान, दीपेश पाटनी, शिशुपाल यादव, बहादुर लोधा आदि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com