राहुल पर पत्थरबाजी पर लोकसभा में हंगामा, राजनाथ ने कहा...
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात के बनासकांठा में हुए पथराव के बाद मंगलवार को संसद में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस घटना के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने जानबूझकर खुद को खतरे में डाला, वह उस जगह रुके जहां उनका कोई कार्यक्रम नहीं था. सिंह ने यह भी कहा कि गुजरात सरकार मामले की जांच कर रही है और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.
गृह मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपने पीएसओ की बात मानी, एसपीजी की नहीं और बुलेटप्रूफ गाड़ी की जगह पार्टी की गाड़ी से गए. राजनाथ सिंह ने पत्थरबाजी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्थर किसी को भी मारा जाएं, फिर चाहे वह सेना हो या नेता उचित नहीं. इस बीच हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com