पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व आज से, शहर में बहेगी धर्म की गंगा
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
इस वर्ष ग्यारह दिनों रहेंगे पर्यूषण पर्व, दो दिन मनेगा उत्तम संयम दिवस
गुना। त्याग, तपस्या और साधना का पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व का शुभारंभ शनिवार से होगा। इस मौके पर नगर की समस्त दिगंबर जैन समाज दशलक्षण पर्व के दौरान व्रत, उपवास रखकर आत्मसाधना करेगी। वैसे इस वर्ष पर्यूषण पर्व दस दिनों की जगह ग्यारह दिनों तक मनाएंगे जाएंगे, क्योंकि इस वर्ष उत्तम संयम अर्थात सौगंध दशमी दो दिन रहेगी। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के दौरान प्रतिदिन मंदिरों में प्रात: भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक, शांतिधारा, दशलक्षण पूजन के साथ विधान का आयोजन होगा। वहीं शाम को श्रावकजन प्रतिदिन प्रतिक्रमण पाठ (सालभर की गलतियों के लिए प्रभु के समक्ष क्षमायाचना), जिनेन्द्र भक्ति, प्रवचन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर प्रतिदिन सतीश शास्त्रीजी सांगानेर के सानिध्य में पूजन-पाठ एवं प्रवचन होंगे।
आचार्यश्री के सानिध्य में युवा मनाएंगे पर्यूषण
शहर से युवाओं का एक जत्था पर्यूषण पर्व मनाने के लिए आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में मनाने के लिए रामटेक, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंचा है। युवाओं का यह जत्था प्रतिदिन आचार्य संघ को आहारों का चौका लगाएगा। इस मौके पर ब्रह्मचारी बंटी भैया, जीतू भैया के अलावा मुनिसंघ सेवा समिति के अध्यक्ष संभव जैन, उपाध्यक्ष वैभव पाण्डे, अंकित जैन, साहिल जैन, हनुमान जैन, गौरव जैन, अमन जैन, ऋषभ जैन, प्रशांत जैन, अंकुर जैन, अनुज छतरपुरिया, अनुज जैन, नमन जैन आदि रामटेक को रवाना हुए। वहीं शहर से बड़ी संख्या में युवा मुनि पुंगव सुधा महाराज के श्रावक संस्कार शिविर में भाग लेने राजस्थान के किशनगढ़ रवाना हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com