-->

Breaking News

दीपावली में रीवा के लिए चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन


रीवा : रेलवे प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा जारी रखी है। दीपावली के त्योहार के दौरान 12 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 16 अक्टूबर से शुरू होंगी। इन ट्रेनों के चलने से रीवा व सतना के यात्रियों को खासी सुविधा हो सकेगी। 

02185 हबीबगंज से रीवा के बीच 16, 17 और 18 अक्टूबर को चलेगी। यह गाड़ी इन तारीखों में हबीबगंज से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02186 रीवा-हबीबगंज स्पेशल का संचालन 17, 18 और 19 अक्टूबर को चलाई जाएगी। यह गाड़ी रीवा से सुबह 10.25 बजे चलकर उसी रात 8.25 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। 17 कोच की यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते वक्त 8 स्टेशनों पर हाल्ट लेगी।  

यह स्पेशल ट्रेन भी चलेगी 

रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 02189-02190 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज स्पेशल का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू होगा। ट्रेन नंबर 02189 हबीबगंज-रीवा स्पेशल का संचालन 20, 21 और 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यह गाड़ी हबीबगंज से सुबह 10.40 बजे चलेगी और उसी रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02190 रीवा-हबीबगंज स्पेशल को 20, 21 और 22 अक्टूबर को चलाया जाएगा।। 17 कोच वाली यह गाड़ी रीवा से रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन भी आते-जाते वक्त आठ स्टेशनों पर हाल्ट लेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com