कलेक्टर जामोद के एक वर्षीय कार्यकाल में जिला विकास की ओर अग्रसर
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : कलेक्टओर श्री बी.एस.जामोद द्वारा 30 अगस्तथ 2016 को जिला कलेक्टर के रूप में अशोकनगर जिले को कार्यभार ग्रहण किया गया था। कलेक्ट र के रूप में हुई प्रथम पदस्थालपना को श्री जामोद ने जिला विकास के प्रत्येक क्षेत्र को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंजने जिले के विकास को नई ऊचार्इयों तक ले जाने के लिए नित नये प्रयोग किये तथा नवाचारो को अपनाया। उन्हों ने शिक्षा जगत से अभियान की शुरूआत कर स्वच्छता, स्वास्थ्य पर्यावरण, वृद्धों का सम्माकन, दिव्यां गों को सबल बनाने, कुपोषण से मुक्ति, नवीन कलेक्ट्रेट भवन सहित अन्य निर्मित भवनों का लोकार्पण, सेवानिवृत एवं स्था्नातरित शासकीय सेवकों का सम्मा्नपूर्वक विदाई, गौ सेवा केन्द्र् संचालन, चंदेरी महोत्साव, स्वास्थ्य हेतु सामूहिक योगा, स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत शत् प्रतिशत लक्ष्यभ पूर्ति में अग्रणी जिला बनाने में नवाचारों के माध्यूम से जिले को नई दिशा प्रदान की।
अशोकनगर जिले में बीते 01 बर्ष में हुए महत्वेपूर्ण कार्य एवं उपलब्धियां
स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन का रुप देना-
बीते वर्ष के अक्टूबर माह तक अशोकनगर जिले में स्वंच्छा भारत अभियान को लेकर परिणाम निराशाजनक थे। विगत 2 अक्टूबर 2016 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट र श्री बी एस जामोद ने इस अभियान को जनक्रांति बनाने का संकल्प लिया एवं इसको सामाजिक सहभागिता के साथ संपूर्ण जिले में नए उत्साह के साथ शुरू किया। साथ ही इसमें जिले भर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल हुए। अधिकारियों की जवाबदारी तय की गई और लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया। इस अभियान में कई नवाचार किए गए जिनमें खुरपी गैंग, जिद्दी गैंग, प्रेरकों का दल का निर्माण किया। इसी का परिणाम है कि अशोकनगर को मप्र में शिफर से शिखर तक ले जाकर परिणामतः नवाचारों के माध्यम से जिला SBM के लिये प्रदेश भर में चर्चित हो गया।
स्कूलों के संचालन में सुधार
बीते 1 वर्ष को अशोकनगर जिले में किसी बड़े बदलाव के तौर पर अगर देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जायेगा। कलेक्टर श्री बी एस जामोद ने अपनी पदस्थापना के तुरंत बाद जिस काम को सबसे प्राथमिकता में लिया गया था, उसमें स्कूलों की हालत सुधारने का काम किया। उन्होंने जिले भर के स्कूलों को समय पर खुलवाना सुनिश्चित किया। इस कार्य के लिए जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मे दारी दी गई। सभी अधिकारियों को ग्रामीण भ्रमण के दौरान स्कूल चेक करने का निर्देश दिया इसके बाद सार्थक परिणाम हुए और जिले के ज्यादातर स्कूल समय पर खुलना और समय से बंद होना शुरू हो गए।
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार
अशोकनगर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बीते 1 वर्ष में बहुत ध्यान दिया गया । जिला चिकित्सालय में कई सारे नए प्रयोग किए गए। साथ ही यहां आ रहे मरीजों को सुविधा के लिए काम किया गया। पहली बार होगा कि यहां आने वाले लोगों को क्यूलेस सिस्टम के तहत उपचार शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत यहां आने वाले मरीजों को लाइन में लगने का सिस्टम बंद कराया गया । साथ ही जिला चिकित्सालय को कंप्यूटरीकृत करा दिया गया है। डॉक्टरों के चेंबर के आगे भी मरीजों की भीड़ कम करने के लिए यहां भी लाइन लगाने की परंपरा को बंद करने का प्रयास किया गया।
जनसुनवाई में कराई आवेदकों की बैठक व्यवस्था
प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाले लोग लंबी लाइनों एवं घंटों इंतजार के बाद अपने आवेदन देते थे। इस दौरान उन्हें कई कई घंटे खड़े रहना पड़ता था। पिछले वर्ष से यहां एक नई परंपरा शुरू की गई, जिसके अंतर्गत कलेक्टनर सहित प्रत्येक अधिकारी आवेदक को अपने पास बिठाकर समस्याएं सुनते है साथ ही आने वाले आवेदकों को प्रतीक्षा करने के लिए भी कुर्सियों की व्यवस्था है। आवेदकों को लाइन में खड़े होकर इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस सहूलियत से उन्हें अपनी शिकायत सही जगह करने का आत्मविश्वास भी मिलता है साथ ही निवारण का आश्वासन भी।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए सप्ताह में एक दिन वाहन का उपयोग न करना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अशोकनगर कलेक्ट र द्वारा तत्काल अनुसरण करते हुए स्वयं और अन्य सभी अधिकारियों का प्रति मंगलवार अपने दफ्तर में साइकिल से आना सुनिश्चित किया। डीजल पेट्रोल बचाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में साल वर्ष में अभियान काफी लोकप्रिय हुआ। आज भी सभी अधिकारी मंगलवार को दफ्तर में साइकिल से या पैदल ही आते हैं।
डीजल पेट्रोल बचाने के लिए कार पूलिंग
डीजल पेट्रोल बचाने के लिए साइकिल के साथ साथ एक और अभिनव प्रयोग "कार पूलिंग" अशोकनगर जिले के अधिकारियों ने किया ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे एवम् जरूरी मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने डीजल पेट्रोल बचाने के लिए कार पूलिंग के प्रयोग भी किए। जिसे अशोकनगर के जनमानस द्वारा काफी सराहा गया यह प्रक्रिया भी निरंतर गतिमान है आज भी कई अधिकारी कारपूलिंग कर के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं और ईंधन की बचत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
नवीन कलेक्ट्रेगट भवन का शुभारंभ
अशोकनगर जिला बनने के बाद करीब 14 साल से प्रतीक्षारत अशोकनगर जिले को उसकी नवीन कलेक्ट्रेट भवन का भी कलेक्टंर के प्रयासों से शुभारंभ हो सका। साथ ही इस बिल्डिंग की भव्यता और शोभा बनाए रखने के लिए कलेक्टलर ने कई नए प्रयोग किए । कलेक्ट्रेट भवन में आने वाले लोगों को धूम्रपान निषेध कर दिया गया है। साथ ही आगंतुकों को प्रवेश लेने से पहले अपनी नशीली वस्तुओं को परिसर के बाहर ही रखना अनिवार्य किया गया है, यह समस्त अधिकारियों के लिए भी लागू किया गया। नियम का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का प्रावधान भी कलेक्टरर द्वारा निश्चित किया गया।
सामूहिक योगा प्रारंभ
नवाचारों की इसी संख्या को जारी रखते हुए कलेक्ट र ने एक और नवाचार किया जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह प्रतिदिन योग की कक्षाएं शुरु की। जिसमें कलेक्टर श्री बी एस जामोद एवं जिले के दूसरे अधिकारी एवं जन सामान्य भाग लेते हैं यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण
जिला मुख्यालय पर साल भर में होने वाले धार्मिक आयोजनों एवं अन्य कार्यक्रमों के बाद मूर्तियां वा धार्मिक सामग्री तुलसी सरोवर तालाब में विसर्जित की जाती थी जिससे तालाब का पानी भी दूषित होता था और पर्यावरण को भी एक खतरा बना रहता था। ऐसी स्थिति में कलेक्ट र ने मूर्ति विसर्जन के लिए अतिरिक्त कुंड का निर्माण कराकर जिले के धर्मप्रेमी बंधुओं को एक नई सौगात दी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य किया। इतना ही नहीं उन्होंने तालाब के सौंदर्यकरण के लिए जनप्रतिनिधियों समाजसेवी स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाकर जिले को एक नई प्रेरणा दी।
ग्रामों में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम
नवाचारों में प्रगति करते हुए कलेक्ट्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल लगाकर समस्याएं सुनने उनके निराकरण करने का एक और अभिनव प्रयोग किया। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त अधिकारियों की ड्यूटी माह में एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल कर समस्यानओं का निराकरण करने तथा रात्रि विश्राम कर अल सुबह मॉर्निग फॉलोअप हेतु लगाई गई। यह सिलसिला अनवरत जारी है इसके सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में यह अनूठा प्रयोग मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
शिक्षकों द्वारा बी-1 का वाचन
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही दिन शिक्षकों द्वारा बी-1 का वाचन कराया गया। जमीन से संबंधित पटवारी एवं सीमांकन विभाग को हल करने एवं उनकी शिकायतों का अधिकतम निपटारा करने के लिए अशोक नगर जिले में एक नया प्रयोग किया। जिसके तहत जिले के सभी शिक्षकों को सीमांकन एवं बटवारे के प्रकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया एवम विशेष राजस्व अभियान आयोजित कर के पूरे जिले में एक साथ जमीन संबंधी विवादों पर सुनवाई की गई। एक विशेष राजस्व अभियान में पूरे जिले के सभी ग्रामों में एक साथ बी-1 का वाचन कर किसानों को सुनाया गया ।
गौसेवा केन्द्र का शुभारंभ
अशोकनगर जिला मुख्यालय और जिले की दूसरी कस्बों में गायों की समस्याएं आम हो रही थी सड़कों पर सड़कों पर गायों की वजह यातायात व्यवस्था तो अवरूद्ध हुई रही थी दूसरी समस्याएं भी थी इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कचनार स्थित गो पुनर्वास केंद्र के तौर पर विकसित किया। इसे एक गौशाला के तौर पर संचालित करने की शुरुआत की 15 अगस्त 2017 को विधिवत शुभारंभ के साथ हुई। जिले की सबसे बड़ी गौशाला मानी जा रही है।
सेवानिवृत एवं स्थाहनातरित शासकीय सेवकों का सम्मा नपूर्वक विदाई
कलेक्टवर श्री बी.एस.जामोद द्वारा जिले में किसी भी विभाग से सेवानिवृत होने वाले तथा स्था्नांतरित शासकीय सेवकों जिला कलेक्ट्रेिट परिवार की ओर से एक साथ सम्माथनपूर्वक विदाई दिये जाने की परम्पेरा को अपनाया।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सफल आयोजन
हॉल ही में अशोकनगर जिले के विकासखण्डन चंदेरी में प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दौरान कलेक्टेर श्री बी.एस.जामोद द्वारा मुख्य मंत्री के कर कमलों से करोड़ो रूपये लोकार्पण एवं शिलान्या.स तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कराया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com