-->

Breaking News

बलराम जयंती पर निकला विशाल चल समारोह

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। अखिल भारतीय धाकड़-किरार क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बलराम जयंती पर विशाल भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस मौके पर प्रात: गायत्री मंदिर से पूजा अर्चना के बाद चल समारोह शालिम हुआ। जिसमें सबसे आगे बैंड, पीछे धर्मध्वजा लेकर अश्वारोही चल रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में गुना सहित अंचलभर के समाजबंधु शामिल हुए। जुलूस में एक बग्गी में शोभायात्रा एबीरोड स्थित गायत्री मंदिर आरंभ होकर हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार से लक्ष्मीगंज होते हुए मानस भवन पहुंची। यहां महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ।  इस मौके पर अतिथियों के रूप में राजस्थान के बारां जिले के वरिष्ठ समाजसेवी ओमकुमार मेहता एवं उज्जैन से महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेन्द्र राजपूत शामिल हुए। जिन्होंने समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान पर बल दिया। जिले भर में निवासरत विभिन्न ग्रामों के किरार-धाकड़ बंधुओं से समारोह में  अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समिति के संयोजक श्रवण धाकड़, महासभा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र धाकड़, महेन्द्र सिंह पटवारी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र धाकड़, देशराज धाकड़, दामोदर धाकड़, बारेलाल धाकड़, संतोष धाकड़, रामस्वरूप नागर, प्रदीप धाकड़, बलराम गाजीपुर, मनोज बरखेड़ा, लवकुमार धाकड़, सत्यनारायण, जयभान धाकड़, रामजीवन, राजीव पहारुआ, शेर सिंह आरोन, चंद्रेश याना, अरविंद, ठाकुर नेमीचंद धाकड़, संजीव धाकड़ गेंहूखेड़ा, लखन सिंह धाकड़, जितेन्द्र धाकड़ एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
 
बलराम जयंती शोभायात्रा का किया स्वागत
विराट हिन्दू उत्सव समिति ने रविवार को बलराम जयंती पर शहर में निकले विशाल बलराम जयंती चल समारोह का हनुमान चौराहे पर भव्य स्वागत किया। समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने किरार-धाकड़ समाज के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भगवान बलराम की पूजा अर्चना की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com