-->

Breaking News

युवा कांग्रेस ने फूंका उप्र के मंत्री का पुतला


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के बाद उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विवादित वयान पर गुना में युवा कांग्रेस ने मंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि उप्र की घटना बड़ी शर्मनाक है ऑक्सीजन का अभाव में मृत्यु होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए उप्र सरकार जिम्मेदार है क्योंकि अस्पताल में चिकित्सक, दवाईयाँ एवं मशीनों का प्रबंध करना सरकार का दायित्व होता है। जिसमें सरकार पूरी तरह विफल हुयी है। उसके बाद उत्तरप्रदेश के स्वास्थ मंत्री द्वारा बड़ा शर्मनाक बयान दिया गया कि अगस्त के महीने में बच्चे मरते हैं, उनके इस बयान से आमजन एवं मृत परिवार कि भावनाएं आहत हुई हैं। युवा कांग्रेस मांग करती है कि मंत्री या तो पुख्ता सबूत पेश करें कि अगस्त में बच्चों की मृत्यु होती है अन्यथा इस्तीफा दें। उनके बयान के विरोध में रविवार को समस्त युवा साथियों ने मंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र लुम्बा, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर विजयवर्गीय, सूर्यकांत जगताप, मंगलेश विजयवर्गीय, जितेन्द्र तोमर, सुमित शर्मा, छोटू पठान, अजीत सिकरवार, विशाल पाटिल, सौरभ जाटव, फिरोज खान, आर्यन सेन, अजय जाट, दीपक मांझी, अक्षत सक्सेना, रुपेश शर्मा, सचिन किरार, नितेश कलावत, जगभान तोमर, मनीष रघुवंशी, आशीष कुशवाह, मुकुल भार्गव, प्रणव जैन, बंटी रघुवंशी, सद्दाम खान आदि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com