-->

Breaking News

देवगवा नवीन पंचायत में जमकर चल रही भ्रष्टाचारी, है दबंगो का बोल बाला


अखिलेश कुमार शर्मा

बिना बेस डाले ही बना रहे हैं सिसी रोड देवगवा नवीन
खैरहा : प्रदेश सरकार भले ही जनता के हित में कई योजनाएं चला रही हो योजनाओं पर लाखों करोड़ों रूपय प्रतिमाह खर्च कर रही है पर क्या जनता तक योजना का सही लाभ पहुंच रहा है सबसे बड़ा सवाल है सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ दबंग ही उठा पा रहे हैं वही शासकीय अधिकारी , कर्मचारी जमकर इस योजनाओं का लाभ ले रहे ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जनपद पंचायत सोहागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा नवीन मैं जहां बिना बेस डाले ही सीसी रोड का निर्माण दबंग एवं अधिकारी कर्मचारी करवा रहे हैं जमकर चल रही है भ्रष्टाचारी कोई नहीं है बोलने वाला सरकार की योजनाओं का हो रहा दुरुपयोग!

गुणवत्ता विहीन है सिसी रोड
ग्राम पंचायत देवगवा नवीन में वार्ड नंबर 9 में खनिज मद से 13 लाख कि लगात से बन रही सीसी रोड में जमकर चल रही है भ्रष्टाचारी सारे नियमों को दरकिनार कर मनमर्जी से बन रही रोड आलम यह की बरसात के मौसम में जहां एक ओर चारों तरफ कीचड़ है वही पंचायत द्वारा वार्ड नंबर 9 में बिना बेसिंग के जमीन की सतह पर पन्नी बिछाकर रोड निर्माण करवाया जा रहा है अब यह रोड कितने दिन चलेगी कितने दिन सही रहेगी इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं!

बेस मे डली है मिट्टी और क्या करे
देवगवा नवीन के पंचायत कर्मियों का सीधा कहना है कि सीसी रोड में मिट्टी बिछाया गया था बेस मे पानी बरसा बैठ गया  क्या कर सकते हैं वही ग्रामीणों का सीधा कहना है कि पहले देश दवाई जाए उसके बाद रोड का निर्माण हो सही गिट्टी का और सीमेंट का उपयोग रोड में किया जाए ग्रामीणों की मांग जिला के मुखिया करता साहब से है कि रोड की जांच करवाई जाए और सही तरीके से रूठ मत भाई जय प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हम जनता को मिल सके

देवगवा नवीन उपसरपंच संजय पांडे से जब इस संबंध ने बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि सीसी रोड वार्ड नंबर 9 में जो बन रही है पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन है बिना बेश के रोड बनाई जा रही है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए इंजीनियर एव sdo साहब को ध्यान देना चाहिए पर कोई देखने वाला नहीं हम क्या कर सकते हैं जब अधिकारी ही कुछ करना नहीं चाहते चल गई है भ्रष्टाचारी कोई कारवाई करने वाला नहीं है!

देवगवा नवीन सचिव भैया लाल नापित से जब इस संबंध में बात किया तो उनका कहना है मैं जानता हूं कि बिना बेस के रोड नहीं बनती है पर मैं क्या करूं sdo एवं इंजीनियर साहब जैसा दिशा निर्देश देंगे वैसा काम होगा इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता आप बात कर लीजिए इंजीनियर एब sdo साहब से आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे!

इंजीनियर रामचंद्र कुशवाहा से जब इस संबंध में बात किया तो उनका कहना है मैं अभी नया पदस्थापना में गया हूं ज्यादा जानकारी नहीं है मुझे रही बात बेश की तो बेस में मिटी डालकर विछाया गया है और क्या किया जा सकता है रही बात गिट्टी की तो हर साइज की होनी चाहिए और ज्यादा क्या बोलूं सबके मन करना पड़ता है ठीक है आप कह रहे हैं मैं एक-दो दिन में जा कर देखता हूं!जो एस्टीमेट में होगा उसी हिसाब से काम होगा!

एस. डी. ओ. आर. के मिश्रा से जो भी इस संबंध में बात किया तो उन्होंने कहा कि खनिज मद का काम है क्या चालू हो गया है ठीक है मैं दिखाता हूं क्या गड़बड़ी चल रही है जो भी होगा ईस्टीमेट के हिसाब से ही होना चाहिए मैं दिखाता हूं  मैंने सचिव को ईस्टीमेट के हिसाब से ही काम करने के लिए कहां था बिना बेस डाले कैसे रोड बनेगी मैं दिखाता हूं!

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com