जनधन योजना गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जनधन योजना के तीन साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने इस योजना को गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया. उन्होंने कहा, "आज जनधन योजना को तीन साल पूरे हो गए. मैं करोड़ों लोगों खास तौर से गरीबों को बधाई देता हूं, जिन्हें इस पहल से फायदा पहुंचा."
पीएम मोदी ने अपने कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा, "जनधन क्रांति गरीबों, दलितों व हाशिए के लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का एक ऐतिहासिक आंदोलन है." उन्होंने कहा, "जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा व स्टैंडअप इंडिया के जरिए हमने लाखों आकांक्षाओं को पंख दिए हैं."
उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास गरीबों व हाशिए के लोगों के जीवन में गुणात्मक व परिवर्तनकारी बदलाव लाना है, जिसे मजबूती के साथ जारी रखा है."
बता दें प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से दिए गए भाषण में इस योजना की घोषणा की थी. 28 अगस्त 2014 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था. इसके अंतर्गत खाता धारकों को 30,000 रुपए का जीवन बीमा और रुपे डेबिट कार्ड दिया गया है. प्रधानमंत्री जनधन योजना की वेबसाइट के मुताबिक इस योजना के 29.52 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 65,844.68 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com